कोरोना के खिलाफ छत्तीसगढ़ की बेहतर हो रही स्थिति, पॉजिटिविटी दर में दर्ज की गई बड़ी गिरावट | Chhattisgarh is getting better position against Corona For the first time since April 5, the positivity rate reached below 20 percent

कोरोना के खिलाफ छत्तीसगढ़ की बेहतर हो रही स्थिति, पॉजिटिविटी दर में दर्ज की गई बड़ी गिरावट

कोरोना के खिलाफ छत्तीसगढ़ की बेहतर हो रही स्थिति, पॉजिटिविटी दर में दर्ज की गई बड़ी गिरावट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: May 10, 2021 11:15 am IST

रायपुर। प्रदेश की पॉजिटिविटी दर पिछले छह दिनों से लगातार घट रही है। बीते 9 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 19% रही है। 9 मई को प्रदेश भर में हुए 48 हजार 732 सैंपलों की जांच में से 9120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Read More: पूर्व मंत्री PC शर्मा ने किया श्मशान-कब्रिस्तान कर्मचारियों का सम्मान, इधर सरकार ने दिए ग्राम-वार्ड स्तर पर क्रायसिस मैजेनमेंट ग्रुप्स का गठन के निर्देश

प्रदेश में विगत 5 अप्रैल के बाद पहली बार पॉजिटिविटी दर 20 प्रतिशत से नीचे पहुंची है। पिछली बार 5 अप्रैल को यह दर 18 प्रतिशत थी। प्रदेश की पॉजिटिविटी दर में पिछले छह दिनों से लगातार गिरावट देखी गई है। विगत 4 मई को यह दर 28 प्रतिशत, 5 मई को 25 प्रतिशत, 6 मई को 23 प्रतिशत, 7 मई को 22 प्रतिशत, 8 मई को 20 प्रतिशत और 9 मई को 19 प्रतिशत रही है।
Read More: खाली मिला स्विमिंग पूल तो बंदरों ने लगाई शानदार डाइव, तैराकी देखकर हो जाएंगे हैरान, देखें वीडियो

पिछले एक सप्ताह में रायपुर जिले की पॉजिटिविटी दर में भी अच्छी गिरावट देखी गई है। विगत 2 मई को रायपुर जिले की पॉजिटिव दर 31 प्रतिशत थी जो घटते-घटते अब 15% पर आ गई है। पिछले एक सप्ताह के दौरान रायपुर में 3 मई और 4 मई को 25-25 प्रतिशत, 5 मई को 21 प्रतिशत, 6 मई को 18 प्रतिशत, 7 मई और 8 मई को 16-16 प्रतिशत और 9 मई को 15 प्रतिशत रही है।

 
Flowers