रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को दीवाली से पहले बड़ी सौगात दी है। भूपेश बघेल ने सरकारी कर्मचारियों के एरियर्स भुगतान की दूसरी किस्त की मांग पर मुहर लगा दी है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 3 लाख 50 हजार शासकीय कर्मचारियों को फायदा होगा। बता दें कि कर्मचारियों को यह भुगतान सातवें वेतन आयोग के तहत भुगतान किया जाएगा।
वहीं, दूसरी ओर प्रदेश के अनियमित कर्मचारी, भूपेश सरकार की ओर नियममितिकरण के लिए आस लगाए देख रहे हैं। प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों की मांग है कि सरकार अपने घोषणा पत्र के अनुसार अनियमित कर्मचारियों को नियमित करे। बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में कहा था कि सत्ता में आने के बाद सरकार प्रदेश के सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेगी।
Read More: ऐसी क्या बात हो गई कि कलेक्टर ने खुद पर ही लगा दिया 5000 का जुर्माना, जानिए पूरी बात
दरअसल छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने 26 सितंबर को बैठक बुलाई थी। इस बैठक में फेडरेशन ने छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी के सामने अपनी मांगे रखी। बैठक में फेडरेशन की सभी मांगों पर चर्चा के बाद गौरव द्विवेदी ने मांगों को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया है।
Read More: गांव वालों के पैरों तले खिसक गई जमीन, जब देवर-भाभी को लेकर आई ये खबर
Read More: Watch Video: पोस्टमार्टम करने के लिए स्वीपर ने मांगी रिश्वत, कहा- लाश से आ रही है बदबू…