रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना वायरस के कारण लागू लॉक डाउन के दौरान प्रदेश के पंजीकृत श्रमिकों और कर्मकारों को तात्कालिक सहायता प्रदान श्रम विभाग द्वारा राज्य स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
पढ़ें- पुलिस ने मजदूरों से भरा ट्रक पकड़ा, ओडिसा से राजस्थान जा रहे थे 52 मजदूर
संकट में फंसे अथवा जरूरतमंद पंजीकृत श्रमिक और कर्मकार हेल्प हेल्पलाइन नंबर – 9109849992 और 0771-2443809 पर संपर्क कर सकते हैं।
पढ़ें- आप मेरे भगवान हैं- घर पर सुरक्षित रहें, चित-परिचित अंदाज में सीएम ने की अपील
संकट में फंसे श्रमिकों के सहायतार्थ,स्टेट हेल्पलाइन
0771-2443809
91098-49992
(श्रम विभाग)
आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध उपलब्धता हेतु कंट्रोल रूम
0771-2882113
(खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण एवं परिवहन विभाग)*
Follow us on your favorite platform: