रायपुर। पीएम नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का दो साल के बाद पहली बार विस्तार हुआ है, इस मंत्रिमंडल विस्तार में छत्तीसगढ़ से BJP सांसदों को जगह नहीं मिली। इस मामले पर PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम ने तंज कसते हुए कहा है कि पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के BJP सांसदों को योग्य नहीं मानते, इसलिए उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया। मरकाम ने आगे कहा कि 2024 में यहां से BJP सांसदों की विदाई तय है।
यह भी पढ़ें : अनुप्रिया पटेल की मोदी कैबिनेट में वापसी, यूपी विधानसभा चुनाव में मिल सकता है फायदा
वहीं इस मामले में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार और कांग्रेस के सवालों पर कहा है कि मंत्रिमंडल की चिंता कांग्रेस को करने की आवश्यकता नहीं है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल की चिंता कर रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में प्रतिनिधित्व नहीं था, BJP में बेहतर प्रतिनिधित्व है, ये पीएम मोदी का विशेषाधिकार है इसलिए कांग्रेस इसकी चिंता न करें।
यह भी पढ़ें : सिंधिया को मिला केंद्रीय मंत्री पद का इनाम ! मध्यप्…
बता दें कि बुधवार को मोदी कैबिनेट में 43 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है, इनमें 37 नए चेहरों को मौका दिया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ से एक भी मंत्री नहीं बनाया गया है, केंद्रीय कैबिनेट में वर्तमान समय में रेणुका सिंह एक मात्र केंद्रीय राज्यमंत्री के तौर पर मोदी कैबिनेट में शामिल हैं। वहीं मध्यप्रदेश के दो नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जिनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉ वीरेंद्र खटीक का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें : मोदी कैबिनेट का विस्तार LIVE: 43 नए मंत्रियों का शप…