..बहुत सारे 'नड्डा' बिकते देखे गए, लेकिन खरीददार कम ही दिखे.. ट्विटर पर टकराव के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस का तंज | Chhattisgarh Congress has been criticized after clash on Twitter

..बहुत सारे ‘नड्डा’ बिकते देखे गए, लेकिन खरीददार कम ही दिखे.. ट्विटर पर टकराव के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस का तंज

..बहुत सारे 'नड्डा' बिकते देखे गए, लेकिन खरीददार कम ही दिखे.. ट्विटर पर टकराव के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस का तंज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: February 28, 2021 2:02 pm IST

रायपुर। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा और कांग्रेस में ट्विटर वार तेज हो गया है। छत्तीसगढ़ भाजपा ने ट्वीट कर बंगाल चुनाव के ओपिनियन और छत्तीसगढ़ में ईवीएम पर कांग्रेस को घेरा था।

पढ़ें- अंतरिक्ष में ISRO की एक और छलांग, PSLV-C51 ने 19 उपग्रहों के साथ भरी उड़ान

बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘अभी तो केवल ओपिनियन पोल आया है और लग गए बहाने की तैयारी मेंFace with tears of joy अगर EVM पर विश्वास नहीं है तो छत्तीसगढ़ में जीतने के बाद शपथ क्यों ली?’

पढ़ें- विधायक प्रतिनिधि की हत्या के 7 आरोपी गिरफ्तार, खेत …

भाजपा के इस ट्वीट के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि ‘कोलकाता में आज महागठबंधन की रैली में बहुत सारे “नड्डा” बिकते देखे गए। लेकिन खरीददार कम ही दिखे।

पढ़ें- बिलासपुर से नई दिल्ली विमान सेवा की शुरुआत 1 मार्च …

आपको बता दें भाजपा-कांग्रेस के बीच लगातार ट्विटर पर जंग जारी है। दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे को उनके कार्यकाल के दौरान की बातें और घटनाओं को भी ताजा करा रहे हैं।

 
Flowers