रायपुर। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ के किसानों का आंदोलन जारी है। दिल्ली की सीमा पर पिछले 37 दिनों से कड़ाके की ठंड में किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान केंद्रीय कृषि बिल के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं।
Read More News: केंद्र सरकार ने FCI को दी छत्तीसगढ़ का 24 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने की अनुमति, सीएम भूपेश बघेल ट्वीट कर दी
बारिश और ठंड में आंदोलन कर रहे किसानों के दर्द को समझते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। सीएम भूपेश ने ट्वीट कर लिखा कि यह किसानों का आंदोलन सिर्फ आंदोलन नहीं बल्कि यह जंग हुक्मरानों के खिलाफ भी है पूंजीपति घरानों के खिलाफ भी।
Read More News: किसान आंदोलन का हिस्सा बनेंगे छत्तीसगढ़ के अन्नदाता, 7 जनवरी को दिल्ली रवाना होगा 1 हजार किसानों का जत्था
सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि यह आंदोलन नहीं, जंग है, जंग है हल चलाते किसानों की, जंग है बारिश में टपकते मकानों की, जंग है मेहनत से उगे फसल के दानों की, जंग है फ़रमानों से खत्म किए जा रहे इंसानों की और यह जंग लड़ी जाएगी, हुक्मरानों कि ख़िलाफ़ भी, पूँजीपति घरानों के ख़िलाफ़ भी। #KisanNahiToDeshNahi
Read More News: PHQ में पदस्थ DSP सुनील शर्मा की कोरोना से मौत, AIIMS रायपुर में चल रहा था ईलाज
छत्तीसगढ़ के किसानों ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का हिस्सा बनने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि 7 जनवरी को 1 हजार किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना होगा। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ट्वीट कर आंदोलन को लेकर उनमें नई ऊर्जा का संचार किया है। किसान संगठनों ने प्रदेशव्यापी “खेती बचाओ” यात्रा निकालने का फैसला लिया गया है। ‘खेती बचाओ’ यात्रा प्रदेश के सभी धान खरीदी केन्द्रों में चलाई जाएगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार शुरूआत से ही कृषि कानून का विरोध कर रही है। प्रदेश सरकार ने अलग से छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कृषि कानून लाया है।
यह आंदोलन नहीं, जंग है
जंग है हल चलाते किसानों की
जंग है बारिश में टपकते मकानों की
जंग है मेहनत से उगे फसल के दानों की
जंग है फ़रमानों से खत्म किए जा रहे इंसानों कीऔर यह जंग लड़ी जाएगी..
हुक्मरानों कि ख़िलाफ़ भी
पूँजीपति घरानों के ख़िलाफ़ भी#KisanNahiToDeshNahi— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 4, 2021
Read More News: औरंगाबाद का नाम बदलने से महाराष्ट्र में गिर सकती है उद्धव ठाकरे सरकार, रमदाव अठावले ने कही ये बड़ी बात