कोटा में फंसे छत्तीसगढ़ के बच्चे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने CM गहलोत से की बात, कहा- चिंता की कोई बात नहीं | Chhattisgarh children trapped in Kota, Chief Minister Bhupesh Baghel spoke to CM Gehlot

कोटा में फंसे छत्तीसगढ़ के बच्चे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने CM गहलोत से की बात, कहा- चिंता की कोई बात नहीं

कोटा में फंसे छत्तीसगढ़ के बच्चे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने CM गहलोत से की बात, कहा- चिंता की कोई बात नहीं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: April 18, 2020 12:38 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोटा राजस्थान में अध्ययन कर रहे छत्तीसगढ़ के बच्चों की व्यवस्था को लेकर आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात की। राजस्थान के मुख्यमंत्री  गहलोत ने सीएम बघेल को आश्वस्त किया है कि कोटा में रह रहे बच्चों को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Read More News: नई साइकिल खरीदकर चार दिन में तय किया 500 किमी का सफर, गांव पहुंचे युवकों को किया गया 

सभी बच्चों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्था कोटा में ही सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए राजस्थान सरकार द्वारा नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए है साथ ही हेल्पलाईन नंबर (Dist. Covid. Control room no. 07442325342 कोटा राजस्थान) भी जारी किए गए हैं।

Read More News: कोरोना से संक्रमित इंग्लैंड के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी की मौत, खेल जगत में शोक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोटा में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के बच्चों के अभिभावकों से कहा है कि उन्हें किसी भी तरह से परेशान होने की जरूरत नही है, छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों की सुरक्षा और उनकी व्यवस्था के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि यदि कोटा में किसी बच्चे को कोई परेशानी हो तो उनके अभिभावक पूरी जानकारी के साथ अपने जिला कलेक्टर को अवगत कराएं ताकि कोटा में उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके।

Read More News: बड़ी राहत: एक और मरीज ने कोरोना से जीती जंग, छत्तीसगढ़ में 36 में 25 मरीज स्वस्थ होकर 

मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोटा में बच्चों की व्यवस्था को लेकर सचिव परिवहन डॉक्टर कमलप्रीत सिंह एवं अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू राजस्थान सरकार के उच्च अधिकारियों से सतत् संपर्क में है और बच्चों की व्यवस्था की लगातार जानकारी ले रहे हैं।

Read More News: लॉकडाउन में फंसे विदेशी नागरिकों को राहत, वीजा अवधी बढ़ाने पर नहीं लगेगा चार्ज, गृह मंत्रालय

 
Flowers