सोशल मीडिया में ट्रेंड हुआ छत्तीसगढ़ बजट 2021, CM भूपेश बघेल पेश कर रहे प्रदेश का बजट, देखें बड़ी घोषणाएं | Chhattisgarh budget 2021 trended in social media, state budget presented by Chief Minister Bhupesh Baghel

सोशल मीडिया में ट्रेंड हुआ छत्तीसगढ़ बजट 2021, CM भूपेश बघेल पेश कर रहे प्रदेश का बजट, देखें बड़ी घोषणाएं

सोशल मीडिया में ट्रेंड हुआ छत्तीसगढ़ बजट 2021, CM भूपेश बघेल पेश कर रहे प्रदेश का बजट, देखें बड़ी घोषणाएं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: March 1, 2021 7:53 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीसरी बार बजट पेश कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया में छत्तीसगढ़ बजट 2021 दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। अब तक तीन हजार से भी ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं।  प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य का बजट बनाने में सहयोगी के रूप में वित्त सचिव अलरमेल मंगई डी और संचालक शारदा वर्मा दोनों अधिकारी महिला हैं।

Read More News: छत्तीसगढ़ बजट 2021 Live : गौठान योजना के लिए 175 करोड़ का प्रावधान, राज्य बीमा में


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश कर रहे हैं। देखें बजट की बड़ी घोषणाएं

मोर ज़मीन मोर मकान के लिए 457 करोड़ का प्रावधान।
CM धरसा विकास योजना के लिए 10 करोड़ का प्रावधान ।
राज्य के पुरातात्विक धरोहर के अध्ययन संचालनालय का गठन किया जाएगा ।
पुरातत्व विभाग के पृथक संचालनालय का गठन किया जाएगा।
इसके लिए 6 करोड़ का प्रावधान किया गया ।
छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद का गठन किया गया है।
नया रायपुर में भारत भवन भोपाल की तर्ज पर बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौठान योजना के लिए 175 करोड़ का प्रावधान रखा है।
दुर्घटना होने पर पत्रकारों को 5 लाख का मुआवजा
ग्रामीण स्तर पर रूरल इंडस्ट्रियल पार्क लगाए जाएंगे, स्टेट जीडीपी में वृद्धि हुई है,
चिराग योजना में 150 करोड़ का प्रावधान।
सौर सुजला में 530 करोड़ का प्रावधान।
मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा इसपर 171 करोड़ 20 लाख का प्रावधान किया गया है।
राज्य बीमा में 56 करोड़ का प्रावधान।
गोबर खरीदी के 80 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।
गौठान योजना के लिए 175 करोड़ का प्रावधान।
लाख पालन को भी कृषि के समकक्ष दर्जा दिया गया है।
कोदो,कुटकी,रागी को समर्थन मूल्य में लिया जाएगा।
इस वर्ष 20 लाख 53 किसानों से 92 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी की गई, जो छत्तीसगढ़ के इतिहास में सर्वाधिक है।
चिराग योजना 2021 22 के बजट में 150 करोड़ का प्रावधान किया गया। अब तक 71300 क्विंटल कंपोस्ट खाद का निर्माण किया जा चुका है।
PM कृषि सिंचाई योजना और शाकंभरी योजना के लिए 123 करोड़ का प्रावधान।
गौठानों को रोजगार मुखी बनाने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।
गौठान योजना के लिए बजट में 175 करोड़ का प्रावधान।
चार नए बोर्ड बनाए जाएंगे।
भूमिहीन श्रमिकों के लिए नवीन न्याय योजना की होगी शुरुआत।

<iframe class=”scribd_iframe_embed” title=”Main Point of Budget (1)” src=”https://www.scribd.com/embeds/496469437/content?start_page=1&view_mode=scroll&access_key=key-beut7VddDlOKrddtivzq” data-auto-height=”true” data-aspect-ratio=”0.7729220222793488″ scrolling=”no” width=”100%” height=”600″ frameborder=”0″></iframe><p style=” margin: 12px auto 6px auto; font-family: Helvetica,Arial,Sans-serif; font-style: normal; font-variant: normal; font-weight: normal; font-size: 14px; line-height: normal; font-size-adjust: none; font-stretch: normal; -x-system-font: none; display: block;” ><a title=”View Main Point of Budget (1) on Scribd” href=”https://www.scribd.com/document/496469437/Main-Point-of-Budget-1#from_embed” style=”text-decoration: underline;”>Main Point of Budget (1)</a> by <a title=”View Chandu Nirmalkar’s profile on Scribd” href=”https://www.scribd.com/user/492771633/Chandu-Nirmalkar#from_embed” style=”text-decoration: underline;”>Chandu Nirmalkar</a></p>

Read More News: छत्तीसगढ़ बजट 2021 : बजट तैयार करने में अहम सहयोगी रहीं ये दो महिला अधिकारी, CM भूपेश बघेल

 
Flowers