रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विधानसभा के बजट सत्र में बजट पेश कर रहे हैं। बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर प्रदेश की जनता का प्रमाण किया।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">छत्तीसगढ़ की जनता
को मेरा प्रणाम। <a
href="https://twitter.com/hashtag/CGBudget2021?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#CGBudget2021</a>
<a
href="https://t.co/11IqzOakQq">pic.twitter.com/11IqzOakQq</a></p>—
Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a
href="https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1366263775108550660?ref_src=twsrc%5Etfw">March
1, 2021</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>
ये भी पढ़ें-रसोई गैस के दामों में इजाफा, एक महीने में तीसरी बार बढ़े दाम, गैर स…
वहीं बजट पेश करने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ मातृशक्ति और मातृभक्ति का प्रदेश है । प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य का बजट बनाने में सहयोगी के रूप में वित्त सचिव अलरमेल मंगई डी और संचालक शारदा वर्मा दोनों अधिकारी महिला हैं।
सीएम भूपेश बघेल कुछ ही देर में पेश करेंगे अपना तीसरा बजट || @bhupeshbaghel | @INCChhattisgarh | #CGBudget | #CGBudget2021 | #Budget2021 | #BudgetWithIBC24 | #HamarCGBudget2021 | #Chhattisgarh | #CGNews pic.twitter.com/AUImgSF9x5
— IBC24 News (@IBC24News) March 1, 2021
ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस: अंडमान-निकोबार में दो नए मामले सामने आए
बजट ब्रीफकेस का उल्लेख करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बजट के लिए हमने मल्टी नेशनल कंपनी के ब्रीफकेस का उपयोग नहीं किया बल्कि प्रदेश के खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने की नीति के तहत हाथ से स्थानीय स्तर पर निर्मित बैग का उपयोग किया है। हाथकरघा-हस्त निर्मित सामग्री का उपयोग हम सबको मिलकर बढ़ाना होगा।
ये भी पढ़ें- तेंदुए का क्रूरता से शिकार, दोनों पंजे काटे, दांत और मूंछ के बाल भी उखाड़े, शव देख ग्रामीणों के
देखें लाइव वीडियो-
CGBudget 2021 Live: सीएम भूपेश बघेल विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं @bhupeshbaghel | @BJP4CGState | @INCChhattisgarh | #CGBudget | #CGBudget2021 | #Budget2021 | #BudgetWithIBC24 | #HamarCGBudget2021 | #Chhattisgarh | #CGNews https://t.co/UfkCpju0EX
— IBC24 News (@IBC24News) March 1, 2021
CM भूपेश बघेल का सदन में उद्बोधन-
शासकीय अस्पतालों में मार्च 2020 में ICU बिस्तरों की क्षमता विस्तार की गई है।
छत्तीसगढ़ में संकट के दौर में भी ग्रामीण रोजगार के दिशा में वृद्धि हुई
छत्तीसगढ़ के स्थानीय कृषि उत्पादों को एक ही छत के नीचे विपणन होगी
सभी दलहन फसलों को भी एक ही छत के विपणन किया जाएगा
इसके लिए राज्य और राज्य के बाहर सी मार्ट स्टोर की स्थापना होगी
वर्ष 2019 20 में सकल घरेलू उत्पाद में 5.32% की वृद्धि का अनुमान किया था
प्रश्नोत्तरी अनुमान के अनुसार 5.12% की वृद्धि संभावित है
जो राष्ट्रीय स्तर पर 4.2% की वृद्धि की तुलना में राज्य की विधि से 1% अधिक है
ग्रामीण स्तर पर रूरल इंडस्ट्रियल पार्क लगाए जाएंगे
स्टेट जीडीपी में वृद्धि हुई है
न्याय योजना में 5703 करोड़ का प्रावधान
चिराग योजना में 150 करोड़ का प्रावधान
सौर सुजला में 530 करोड़ का प्रावधान
गोधन न्याय योजना में 175 करोड़ का प्रावधान
मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा
इस पर 171 करोड़ 20 लाख का प्रावधान
राज्य बीमा में 56 करोड़ का प्रावधान
गोबर खरीदी के 80 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है
गौठान योजना के लिए 175 करोड़ का प्रावधान
लाख पालन को भी कृषि के समकक्ष दर्जा दिया गया है
कोदो,कुटकी,रागी को समर्थन मूल्य में लिया जाएगा
इस वर्ष 20 लाख 53 किसानों से 92 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी की गई
जो छत्तीसगढ़ के इतिहास में सर्वाधिक है
चिराग योजना 2021 22 के बजट में 150 करोड़ का प्रावधान किया गया
अब तक 71300 क्विंटल कंपोस्ट खाद का निर्माण किया जा चुका है
PM कृषि सिंचाई योजना और शाकंभरी योजना के लिए 123 करोड़ का प्रावधान
गौठानों को रोजगार मुखी बनाने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है
गौठान योजना के लिए बजट में 175 करोड़ का प्रावधान
चार नए बोर्ड बनाए जाएंगे
भूमिहीन श्रमिकों के लिए नवीन न्याय योजना की होगी शुरुआत उपयोग किया है।
पत्रकारों की आकस्मिक मृत्यु की सहायता राशि को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया गया
तृतीय लिंग के लिए 76 लाख की लागत से पुनर्वास केंद्र बनाए जाएंगे
स्वच्छता दीदियों के मानदेय को बढ़ाया गया 5 हजार से 6 हजार किया गया
#BudgetWithIBC24 : छत्तीसगढ़ बजट की बड़ी बातें@bhupeshbaghel | @INCChhattisgarh | @BJP4CGState | #CGBudget | #CGBudget2021 | #Budget2021 | #BudgetWithIBC24 | #HamarCGBudget2021 | #Chhattisgarh | #CGNews | @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/KvruQZsEM6
— IBC24 News (@IBC24News) March 1, 2021