BUDGET: 400 यूनिट तक के बिजली बिल की राशि में 50 प्रतिशत की छूट, जानें बजट की बड़ी बातें | Chhattisgarh Budget 2020: 50 percent discount on electricity bill up to 400 units

BUDGET: 400 यूनिट तक के बिजली बिल की राशि में 50 प्रतिशत की छूट, जानें बजट की बड़ी बातें

BUDGET: 400 यूनिट तक के बिजली बिल की राशि में 50 प्रतिशत की छूट, जानें बजट की बड़ी बातें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : March 3, 2020/8:22 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्ष 2020-21 के ​लिए आज विधानसभा में बजट पेश किया। मुख्यमंत्री भूपेश ने अपने कार्यकाल के दूसरे बजट में एक बार फिर से प्रदेश के किसान, युवा वर्ग, महिलाओं के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान ​किया है। बजट में सरकार ने परिवहन और विद्युतीकरण के लिए भी बड़ी घोषणाएं की है।

Read More News: Budget 2020, बजट में पुलिस प्रशासन के लिए बड़ा ऐलान, झीरम घाटी के शहीदों की याद में बनाए 

बजट घोषणा के दौरान सीएम ने बताया कि घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक के बिजली बिल की राशि में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। सरकार के घोषणा के अनुसार पिछले साल लोगों को इसका फायदा मिला। वहीं बजट में भूपेश सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के लिए 135 करोड़ का प्रावधान रखा है।

Read More News: BUDGET: CM भूपेश बघेल ने बुजुर्गों, विधवा महिलाओं एवं निःशक्तजनों के लिए की 
बजट की बड़ी बातें

मुुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना प्रारंभ की जाएगी। नवीन सबस्टेशन का निर्माण, ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि अथवा अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की स्थापना एवं लाइन विस्तार के कार्याें के लिए 25 करोड़ का प्रावधान है।

घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक के बिजली बिल की राशि में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। 35 लाख 96 हजार परिवारों को माह अप्रैल से नवंबर 2019 तक लगभग 461 करोड़ की छूट का लाभ दिया गया है। वर्ष 2020-21 में 850 करोड़ का प्रावधान है। मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना में 135 करोड़ का प्रावधान है।

Read More News: Budget 2020, एसटी-एससी और ओबीसी वर्ग के लिए बजट में क्या रहा खास.. जानिए

परिवहन

वाहनों में ओवर लोडिंग की जांच के लिये वे-ब्रिज की स्थापना हेतु 9 करोड़ का प्रावधान है। इससे वाहनों में ओवर लोडिंग पर रोक के साथ-साथ राज्य के राजस्व में भी वृद्धि होगी।

सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं सुरक्षा के लिए वाहनों की जीपीएस से ट्रैकिंग के लिए व्हीकल टैकिंग प्लेटफार्म का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए 14 करोड़ 40 लाख का प्रावधान है।

Read More News: Budget 2020, कृषि, पशु एवं मत्स्य पालन में क्या रहा खास, बजट की बड़ी बातें.. देखिए