छत्तीसगढ़ :  DMF बैठक में कर्मचारियों की नियुक्तियां समेत कई फैसलों पर लगी मुहर, अनुकंपा नियुक्ति, अनाथ बच्चों के एडमिशन, फीस को लेकर हुई समीक्षा | Chhattisgarh: In the DMF meeting, many decisions including the appointments of employees have been stamped. Review on compassionate appointment, admission of orphans, fees

छत्तीसगढ़ :  DMF बैठक में कर्मचारियों की नियुक्तियां समेत कई फैसलों पर लगी मुहर, अनुकंपा नियुक्ति, अनाथ बच्चों के एडमिशन, फीस को लेकर हुई समीक्षा

छत्तीसगढ़ :  DMF बैठक में कर्मचारियों की नियुक्तियां समेत कई फैसलों पर लगी मुहर, अनुकंपा नियुक्ति, अनाथ बच्चों के एडमिशन, फीस को लेकर हुई समीक्षा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: July 5, 2021 2:44 pm IST

रायपुर । जिले के DMF शासी समिति की बैठक हुई है। बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे ने की, जिले के सभी विधायक बैठक में शामिल हुए । इस दौरान विकास कार्यों को स्वीकृति तो दी गई… साथ ही कई अहम फैसले भी लिए गए हैं। बैठक की जानकारी देते हुए प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया है कि  तीसरी लहर को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट में कर्मचारी बढ़ाने और कुछ स्थानों पर नए ऑक्सीजन प्लांट बनाने की स्वीकृति दी गई। बैठक में डीएमएफ के मद का उपयोग कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए किए जाने का निर्णय लिया गया है।  साथ ही खाद बीज की आपूर्ति को लेकर चर्चा हुई है। 

read more: Latest Monsoon News Chhattisgarh 2021 : मूसलाधार बारिश के बाद छत्तीसगढ़ के कई नदी-नाले उफान पर, कसडोल-पिथौरा मार्ग बंद, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

वहीं गौठान और वर्मी कम्पोस्ट खाद को लेकर चर्चा हुई है।  प्रभारी मंत्री ने बताया कि कोरोना के प्रकोप से अनाथ बच्चों के एडमिशन और फीस को लेकर समीक्षा हुई……कोरोना पीड़ितों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने की समीक्षा हुई है। प्रत्येक विभागों में किस तरह से काम होंगे उस पर भी चर्चा हुई है। कैनाल लिंक को पुनर्जीवित करने का फैसला लिया है। केनाल लिंक रोड के पास कब्जों के नियमितीकरण को लेकर समिति बनाए जाने पर भी चर्चा की गई है। 

read more: कोरोना कर्फ्यू में मिली और छूट, 8 जुलाई से खुलेंगी ये चीजें, घटेगा नाइट कर्फ्यू का समय

इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। वही बैठक में शामिल रायपुर दक्षिण के भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि डीएमएफ की बैठक से पहले अधिकारी एजेंडा नहीं भेजते..उन्होंने यह भी कहा कि विधायकों की बिना जानकारी के डीएमएफ से राशि स्वीकृत कर दिए जाते हैं। 

 

 
Flowers