मुंबई: राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर दिए बयान को लेकर सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। सावरकर पर राहुल गांधी के बयान को लेकर एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने राहुल के बयान पर कहा है कि जब बड़ी हस्तियों की बात आती है, तो हर कोई हर बात पर सहमत नहीं होता है। राहुल जी के सावरकर को लेकर अपने विचार हैं। सावरकर ने कहा था कि गाय हमारी माता नहीं है लेकिन भाजपा कहती है। सावरकर के विचार ज्ञानवादी थे लेकिन क्या भाजपा इसे स्वीकार करेगी? वह कभी नहीं करेगी।
दरअसल, रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि हमारे देश को बांटा जा रही है और अर्थव्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये है कांग्रेस का कार्यकर्ता और जान देने से पीछे नहीं हटता। बीजेपी के सांसदों ने संसद में कहा आपने भाषण दिया उसके लिए माफी मांगे। मेरा नाम राहुल सवारकर नहीं राहुल गांधी है।
Read More: पूर्व क्रिकेटर ने नशे की हालत में पड़ोसी के साथ की मारपीट, मुंह में आयी चोटें
Chhagan Bhujbal, NCP: When it comes to big personalities, not everyone agrees on everything. Rahul ji has his own thoughts about Savarkar. Savarkar had said cow is not our mother but BJP says it is. Savarkar’s thought was also ‘gyanvadi’ but can BJP accept it? They can’t. pic.twitter.com/xXwgOzHdZ5
— ANI (@ANI) December 15, 2019
Read More: छिंदवाड़ा में दो दिवसीय कॉर्न फेस्टिवल का आयोजन, सीएम कमलनाथ ने किया शुभारंभ
वहीं, दूसरी ओर वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी के खिलाफ माहानि का केस करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि कहा कि कोई भी उनके (वीर सावरकर) बारे में इतने असम्मानजक तरीके से बात नहीं करता है। राहुल गांधी की प्रतिक्रिया बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। वह इस तरह के बयान देने के आदी हो चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि जवाहरलाल नेहरू ने एक बार शिवाजी को लुटेरा बोला था, लेकिन अपनी टिप्पणी के लिए उन्हें फिर माफी मांगनी पड़ी थी. वह (राहुल गांधी) अपने परिवार की गलतियों को बार-बार दोहरा रहे हैं।
Ranjeet Savarkar, grandson of Veer Savarkar on Rahul Gandhi’s ‘My name is not Rahul Savarkar. I will never apologise for truth’ remark: No one should say disrespectful words about him (Veer Savarkar). The government should take criminal action against Rahul Gandhi. pic.twitter.com/NLtGwMhw0y
— ANI (@ANI) December 15, 2019
रंजीत सावरकर ने कहा है कि आजादी के बाद भी 1950 तक जवाहरलाल नेहरू किंग जॉर्ज को भारत का राजा मानते रहे। हमें राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानियों और नेताओं का अपमान नहीं करना चाहिए। महाराष्ट्र में शिवसेना को कांग्रेस के मंत्रियों को हटा देना चाहिए और अल्पमत की सरकार चलानी चाहिए क्योंकि बीजेपी उनके खिलाफ नहीं जा रही है। ये मेरी मांग है। हम राहुल गांधी के खिलाफ कल हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर करने जा रहे हैं।
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
15 hours ago