रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश में धान खरीदी को लेकर नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। रमन सिंह ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। रमन ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘वादा तुम्हारा था तो निभाना भी तुम्हें पड़ेगा। अथक मेहनत से उपजा धान क्या यूं ही सड़ेगा। ना बहाना चलेगा ना कोई चालाकी काम आएगी। 2500 रुपए क्विंटल का वादा तुम्हें निभाना पड़ेगा। अन्नदाताओं से जो छल कपट किया है तुमने। अब उसका फल भी तम्हें भुगतना पड़ेगा’।
पढ़ें- रायपुर महापौर ने गिनाई एक साल की उपलब्धियां, बोले- शिक्षा, स्वास्थ्य और सफाई के काम पर जनता ने लग…
वहीं रमन के शायराना ट्वीट पर मंत्री रविंद्र चौबे ने पलटवार किया है। चौबे ने कहा है कि रमन सिंह बताएं किसानों से किया कौन सा वादा उन्होंने पूरा किया।
पढ़ें- जांजगीर में किसान सम्मेलन में शामिल होंगे CM भू…
रमन सिंह ने कहा था 270 रुपए बोनस देंगे, लेकिन नहीं दिया। 21 सौ रुपए समर्थन मूल्य में धान की खरीदी करेंगे लेकिन नहीं किया। कृषि मंत्री ने आगेल कहा है कि रमन सिंह को पहले अपने वादों पर पलट कर देखना चाहिए।
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
6 hours agoMausam Ki Jankari : राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में…
12 hours ago