दो आईएएस के प्रभार बढ़ाए गए, जानिए | Charges of two IASs increased know

दो आईएएस के प्रभार बढ़ाए गए, जानिए

दो आईएएस के प्रभार बढ़ाए गए, जानिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: June 4, 2019 2:24 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने दो आईएएस के प्रभार में मंगलवार को बदलाव किया है। राजधानी भोपाल के नगर निगम आयुक्त बी विजय दत्ता को भोपाल जिले के कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के प्रबंध संचालक अनिल सुचारी को माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने दो प्रशासनिक अफसरों का तबादला आदेश जारी किया था​। इसके तहत छिंदवाड़ा जिला पंचायत के सीईओ अनुराग सक्सेना को सीएम कमलनाथ का उपसचिव बनाया गया है। वहीं, सीएम के उपसचिव के रूप में पदस्थ वरदमूर्ति मिश्रा को छिंदवाड़ा जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, इसी माह किया जाएगा 7वें वेतनमान के बकाए का भुगतान 

गौरतलब है कि प्रदेश में प्रशासनिक अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। बीते दिनों सरकार ने कई आईएएस अफसरों का तबादला आदेश जारी करते हुए कई जिलों के कलेक्टरों को बदल दिया है। साथ ही कई आईपीएस के भी तबादले किए गए थे।

 
Flowers