मेरठ: उत्तर प्रदेश में शहरों का नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। इलाहाबाद जैसे शहरों का नाम बदलने के बाद अब योगी सरकार मेरठ, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर नाम बदलने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में योगी सरकार ने तीनों जिलों के जिलाधिशों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया है। बताया जा रहा है कि यूपी में मेरठ जिले का नाम बदलकर पंडित नाथूराम गोडसे नगर करने की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा लंबे समय से की जा रही है। इसी के आधार पर सरकार ने यह कदम उठाया है।
Read More: भूकंप के झटकों से हिला प्रदेश, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार के एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली के माध्यम से हापुड़ का नाम महंत अवैद्यनाथ नगर और गाजियाबाद का नाम महंत दिग्विजय नगर करने का प्रस्ताव मिला है। सूत्रों के हवाले ऐसा भी कहा जा रहा है कि हापुड़ जिला प्रशासन ने सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ के नाम पर जिले का नाम बदलने का अनुरोध ठुकरा दिया है। हालांकि पत्र में यह उल्लेख नहीं है कि मुजफ्फरनगर के लिए किस नाम की मांग की गई है।
फिर से प्रयागराज के नाम से जाना जाएगा इलाहाबाद
गौरतलब है कि बीते दिनों योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में प्रसतव लाकर इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था। अब तमाम सरकारी विभागों को सूचित किया जाएगा कि वो इलाहबाद की जगह प्रयागराज नाम का ही इस्तेमाल किया जाने लगा है।