अंडरगारमेंट्स दुकान के चेंजिंग रूम में कैमरा, कपड़े बदलते वक्त युवती का बनाया वीडियो वायरल | Changing room made a video of a girl while changing clothes goes viral

अंडरगारमेंट्स दुकान के चेंजिंग रूम में कैमरा, कपड़े बदलते वक्त युवती का बनाया वीडियो वायरल

अंडरगारमेंट्स दुकान के चेंजिंग रूम में कैमरा, कपड़े बदलते वक्त युवती का बनाया वीडियो वायरल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: September 7, 2019 8:16 am IST

नई दिल्ली। दिल्ली में एक महिला ने दुकानदार पर चेंजिंग रूम में खुफिया कैमरे के जरिए उसका वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। दक्षिण दिल्ली में ग्रेटर कैलाश के एम ब्लॉक बाजार में महंगे अंतर्वस्त्रों की एक दुकान में कथित रूप से उसकी फिल्म बनाई गई।

पढ़ें- 8 से 11 सितंबर तक मेगा ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें रद्…

27 साल की शिकायकर्ता पेशे से पत्रकार है। आरोप है कि चेंजिंग रूम में छिपे कैमरे के जरिए दुकानदार उसकी लाइव फुटेज देख रहा था। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऐलान, रूस को 72 हजार करोड़ का ऋ

पीड़ित के मुताबिक वह कपड़े पहनकर देख रही थी। उस वक्त दुकान में दुकानदार समेत चार-पांच कर्मी मौजूद थे। दुकानदार के सामने टीवी था जिसमें वह सभी सीसीटीवी फुटेज देख सकता था। महिला ने पुलिस में शिकायत की कि उस समय दुकान में वह एकमात्र ग्राहक थी और उसने कुछ कपड़े पहनकर उसकी फिटिंग देखने की कोशिश की।

पढ़ें- 15 हजार की बाइक का 11 हजार चालान, शराबी युवक ने बीच सड़क पर ही अपनी गाड़ी 

उसके मुताबिक दुकान उसने कपड़े लिए उसे पहनने के लिए वहां की महिला कर्मी ने एक चेंजिंग रूम दिखाया। कपड़े पहनते वक्त वो महिला कर्मी दोबारा आई और उसे दूसरे चेंजिंग रूम में जाने को कहा। ऐसा कहने पर जब युवती ने पूछा तो उसने कहा कहा कि इस कमरे में कैमरा लगा है।

पढ़ें- अमित जोगी की तबीयत में सुधार नहीं, सिम्स से अब अपोलो में भर्ती किए गए.. 

महिला का आरोप है कि उसे जान बूझकर कैमरे वाले कमरे में भेजा गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मसले को परख रही है जिसके बाद उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें- नान के तत्कालीन प्रबंधक से 52 लाख वसूलेगी सरकार, प्याज परिवहन घोटाला में आरोप सिद्ध

मोदी ने वैज्ञानिकों का बंधाया ढांढस

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/C_5XX_0zQ6w” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers