रायपुर। भारतीय टीम की हार के बाद टीम में बड़े परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक विराट की सभी फार्मेट की कप्तानी पर संकट छा गया है। बतौर टीम कैप्टन विराट कोहली टेस्ट के कप्तान बने रह सकते हैं। वहीं रोहित शर्मा को वनडे और टी—20 का कप्तान बनाया जा सकता है। इसके पहले सीओए चीफ विनोद राय, रवि शास्त्री, कोहली और चीफ सिलेक्टर प्रसाद के साथ समीक्षा बैठक होगी।
read more : अपहरण की कोशिश नाकाम, बच्चा उठाकर ले जा रहे बाइक सवारों को ग्रामीणों ने पकड़ा
बीसीसीआई के अधिकारी के अनुसार नए तरीके से तैयारियों पर विचार होगा, नई योजनाएं बनेंगी। न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत में एक अधिकारी ने कहा कि ‘‘टीम को बेहतर बनाने के लिए बदलाव की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। अधिकारी ने कहा, यह सही समय है कि रोहित शर्मा 50 ओवर फॉर्मेट की कप्तानी संभाल लें और इसके लिए मानसिक रूप से भी तैयार रहें। इसके लिए वर्तमान कप्तान और टीम प्रबंधन को भी समर्थन करना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब समय पुरानी चीजों पर बात करने का नहीं, बल्कि आगे की तैयारियों का है। यही समय है कि हमें अब अगले वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। नए तरीके से टीम की तैयारियों पर विचार करना चाहिए और नई योजनाएं बनाना चाहिए। हम जानते हैं कि टीम को दोबारा नए तरीके से देखने और कुछ विशेष क्षेत्रों में बदलाव की जरूरत है। रोहित इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकते हैं।’’
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/PFej7M58FZE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
मुंबई सिटी की ईस्ट बंगाल पर संघर्षपूर्ण जीत
11 hours agoदक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदा
11 hours agoसैम कोंस्टास के लिए ‘विशेष आयोजन’ है ‘गुलाबी टेस्ट’
13 hours ago