आज से हो रहे हैं ये 7 बड़े बदलाव, आम जनता की जिंदगी पर पड़ेगा सीधा असर | Change 7 most Impotent rules from March, 1 2020

आज से हो रहे हैं ये 7 बड़े बदलाव, आम जनता की जिंदगी पर पड़ेगा सीधा असर

आज से हो रहे हैं ये 7 बड़े बदलाव, आम जनता की जिंदगी पर पड़ेगा सीधा असर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: March 1, 2020 8:49 am IST

नई दिल्ली: मौजूदा वित्त वर्ष अंतिम चरण की ओर है, महज 35 दिन बाद वित्त वर्ष 2019-20 समाप्त हो जाएगा। लेकिन वित्त वर्ष की समाप्ति के साथ ही कई नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। नियमों के बदलाव की अनदेखी आपके लिए मुसीबत बन सकती है। ये नियम देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई, निजी सेक्टर के बड़े बैंक एचडीएफसी के अलावा इंडियन बैंक से जुड़े हैं। वहीं जीएसटी काउंसिल द्वारा लिए गए एक बड़े फैसले का असर भी आज से होगा। आइए जानते हैं कि किन 7 नियमों में बदलाव होने वाले हैं।

Read More: देर रात फार्म हाउस में चल रही थी शराब पार्टी, पुलिस ने दबिश देकर नशे में धुत्त 17 युवतियों सहित 50 को किया गिरफ्तार

1.मिली जानकारी के अनुसार एसबीआई अपने नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि आगर आपने 28 फरवरी तक अपने एसबीआई एकाउंट का केवाईसी नहीं कराया है तो आप अपने खाते से पैसे नहीं निकाल पाएंगे। इस संबंध में एसबीआई ने अपने खाताधारकों को सूचना दे दी है। एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आपको अपना पहचान पत्र जैसे कि वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा कार्ड, पेंशन भुगतान आदेश, डाकघरों द्वारा जारी की गई आईडी के साथ-साथ एड्रेस प्रूफ देना होगा।

Read More: छत्तीसगढ़ में आयकर छापा के खिलाफ कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ‘नान घोटाले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश’

2. वहीं, दूसरी ओर खबर है कि 1 मार्च 2020 से एटीम से 2000 रुपए के नोट नहीं निकलेंगे। बताया जा रहा है कि 1 मार्च के बाद से इंडियन बैंक के ATM में 2000 के नोट रखने वाले कैसेट्स को डिसएबल कर दिया जाएगा। इसके बाद खाताधारक किसी भी एटीएम से 2000 रुपए के नोट नहीं निकाल पाएंगे। हालांकि खाताधारक बैंक के ब्रांच से 2000 रुपए के नोट ले सकते हैं। ग्राहकों के लिए खुशी की बात यह है कि एटीएम में 1 मार्च से 200 रुपए के नोट ज्यादा से ज्यादा डाले जाएंगे।

Read More: एक दर्जन आईपीएस का ट्रांसफर, फिर बदले गए इस जिले के एसपी

3. अगर आप एचडरीएफसी बैंक के ग्राहक हैं तो आज से एक परिवर्तन आपके लिए भी किया गया है। दरअसल 1 मार्च से एचडीएफसी के पुराना एप्प बंद होने वाला है। आज से कोई भी एचडीएफसी खाताधारक पुराने एप्प से कोई भी लेनदेन नहीं कर पाएंगे। इस संबंध में बैंक ने सभी ग्राहकों को सूचना जारी कर दी है। बैंक ने कहा है कि आगर मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ग्राहकों को अपना एप्प अपडेट करना होगा।

Read More: फिल्म मेकर स्टीवन स्पिलबर्ग की बेटी गिरफ्तार, पॉर्न स्टार बनने की घोषणा के बाद फंसी इस मुसीबत में

4. केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने 1 जनवरी से सभी वाहनों में फास्टैग लागने का निर्देश दिया था। लेकिन असुविधाओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने 1 मार्च तक का समय दिया था। इस लिहाज से 1 मार्च से सभी वाहनों में फास्टैग लगाना अनिवार्य हो जाएगा। वहीं, आज से फास्टैग के लिए आपको भुगतान करना होगा। बता दें कि लोगों को 29 फरवरी तक ये फास्टैग फ्री में मिलेगा। आप किसी भी NHAI सेंटर, टोल प्लाजा और आरटीओ दफ्तर, पेट्रोल पंप और ट्रांसपोर्ट सेंटर से फ्री में फास्टैग हासिल कर सकते हैं, लेकिन 29 फरवरी के बाद यानी 1 मार्च से आपको इसके लिए चार्ज देना होगा।

Read More: होली से पहले आम जनता को बड़ी राहत, रसोई गैस के दमों में आई भारी कमी, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

5. अंतिम और पांचव सबसे बड़ा बदलाव जो एक मार्च से होने वाला है वो है लॉटरी टिकटों पर जीएसटी लगाया जाएगा। जीएसटी परिषद ने पिछले साल दिसंबर में इसे लेकर फैसला लिया था। जिसके मुताबिक राज्य सरकारों द्वारा चलाये जा रहे और मान्यता प्राप्त लॉटरी पर 1 मार्च से 28 फीसदी की एक समान दर से जीएसटी वसूला जाएगा। नए नियम के मुताबिक लॉटरी पर केंद्रीय कर की दर 14 फीसदी और राज्य सरकारें में भी समान दर से यानी 14 फीसदी टैक्स वसूला जाएगा।

Read More: ज़रा हटके : फ्लाइट के अंदर कबूतरों ने भरी उड़ान, डर के बीच यात्रियों ने बनाया वीडियो, देखें वायरल क्लिप

6. आज से गैर-सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर 52.5 रुपए सस्ता हो गया है। 858.50 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर अब 805.50 रुपए में मिलेगा। कारोबारियों को कमर्शियल सिलेंडर के लिए 1465.50 रुपए चुनाने होंगे। 5 किलो वाला सिलेंडर भी 18.50 रुपए सस्ता हुआ है। इसकी कीमत अब 308 रुपए हो गई है।

Read More: होली से पहले आम जनता को बड़ी राहत, रसोई गैस के दमों में आई भारी कमी, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

7. केबल टीवी के ग्राहक कम कीमत पर अधिक चैनल देख सकेंगे। ट्राई की ओर से पेश नए नियमों के अनुसार, प्रसारकों को 15 जनवरी तक अपने चैनलों की दरों में बदलाव कर 30 जनवरी तक चैनलों की नई दरों की सूची जारी कर करनी थीं। नई दरें 1 मार्च 2020 से लागू होंगी।

Read More: कुलपति का होगा पुलिस वेरिफिकेशन, राजभवन ने बदला चयन प्रक्रिया का प्…