चुनाव से पहले चंबल के डकैत और गुंडे बंगाल में घुस आए हैं, ममता का करारा तंज | Chambal dacoits and goons have entered Bengal before the election

चुनाव से पहले चंबल के डकैत और गुंडे बंगाल में घुस आए हैं, ममता का करारा तंज

चुनाव से पहले चंबल के डकैत और गुंडे बंगाल में घुस आए हैं, ममता का करारा तंज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: December 16, 2020 2:31 pm IST

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग ज्यादा तल्ख होती जा रही है। टीएमसी छोड़ने वाले नेता और भाजपा पर ममता ने तंज कसा है। ममता ने बयान दिया कि “चंबल के कुछ डकैत और बाहरी गुंडे बंगाल में प्रवेश कर लिए हैं। कभी वे पुलिस को धमकी देते हैं तो कभी वे टीएमसी को धमकी देते हैं। आज टीएमसी एक बरगद के पेड़ की तरह गहरा है। 2-3 लोग जो जानते हैं कि उन्हें पार्टी से टिकट नहीं मिलेगा वे जा रहे हैं।”

पढ़ें- राम वन गमन पथ लोगों को लाएगा प्रकृति के करीब, डेढ़ लाख से ज्यादा लगाए गए हैं फूल और फलों के पौधे

ममता बनर्जी ने आगे कहा है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार ‘मां, माटी, मानुष’ की है, और ये तीन तत्व कभी धोखा नहीं दे सकते, विश्वासघात या झूठ नहीं बोल सकते। हम झूठ बोलकर वोट नहीं लेते हैं, हम जो कहते हैं वह करते हैं, यह टीएमसी का संकल्प है।

पढ़ें- मप्र स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष विजय चौधरी के खिल…

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को भगवा पार्टी में शामिल करने के लिए विवश कर रही है। कहा, “कभी वे कहते हैं कि सीएए लागू किया जाएगा और एनआरसी नहीं किया जाएगा, कभी वे कहते हैं कि एनआरसी लागू किया जाएगा और एनपीआर नहीं किया जाएगा।

पढ़ें- शादी के दिन फ्रैक्चर हो गई दुल्हन की रीढ़ की हड्डी,…

लेकिन मैं आज बता रही हूं, वे तीनों करेंगे। मैंने अपने राज्य में एनपीआर की अनुमति नहीं दी और ऐसा नहीं किया जाएगा।” रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने अपनी पार्टी में विरोधियों को “अवसरवादी” करार दिया और भाजपा को “मनीबैग” का उपयोग करके टीएमसी को तोड़ने की कोशिश करने का दोषी ठहराया