नई आबकारी नीति को चुनौती, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा विस्तृत जवाब | Challenging new excise policy, High court seeks detailed response from state government

नई आबकारी नीति को चुनौती, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा विस्तृत जवाब

नई आबकारी नीति को चुनौती, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा विस्तृत जवाब

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: February 26, 2020 3:45 pm IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। मामले पर जबलपुर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि सरकार नई आबकारी नीति के जरिए प्रदेश में शराब की उपदुकानें और नए अहाते खोल सकती है जो व्यापक जनहित में नहीं है और ऐसा होने से शराब व्यापारियों को ही फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:CoronaVirus की चपेट में आए उप स्वास्थ्य मंत्री, चीन में अब तक 2600 से अधिक लो…

इस मामले की सुनवाई के दौरान प्रदेश के महाधिवक्ता ने कोर्ट में साफ कर दिया है कि इस साल शराब की उपदुकानें खोलने की राज्य सरकार की कोई मंशा नहीं है। महाधिवक्ता की ओर से ये भी कहा गया है कि शराब दुकानों के पास अहाते खोलने का प्रावधान भी पुराना है ताकि लोग सड़क किनारे खड़े होकर शराब ना पी सकें।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में निडर पत्रकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से कहा- हमारा स…

बहरहाल हाईकोर्ट ने इस मामले पर राज्य सरकार से विस्तृत जवाब मांगा है। मामले पर अगली सुनवाई अब 23 मार्च को की जाएगी।

ये भी पढ़ें: भारत प्रवास के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने की पाकिस्तान की निंदा, लेकिन …

 
Flowers