चैन स्नेचर को महिला ने पकड़ा​ फिर भीड़ ने अर्धनग्न करके पीटा, अधमरी हालत में युवक पहुंचा हवालात | Chain snatcher was caught by the woman and then beaten up by the crowd

चैन स्नेचर को महिला ने पकड़ा​ फिर भीड़ ने अर्धनग्न करके पीटा, अधमरी हालत में युवक पहुंचा हवालात

चैन स्नेचर को महिला ने पकड़ा​ फिर भीड़ ने अर्धनग्न करके पीटा, अधमरी हालत में युवक पहुंचा हवालात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: October 14, 2019 2:54 pm IST

भिंड। जिले के गोरमी कस्बे के बाजार में एक महिला के गले से चेन छीनकर भाग रहे चोर की अर्धनग्न कर पिटाई का मामला सामने आया है। चोर को पहले महिला की बहन ने पकड़ा, बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी जमकर चप्पलों और लात घूँसों से पिटाई कर दी। अधमरी हालत में युवक को पुलिस के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें —  पेट दर्द का इलाज कराने आए दो युवकों को सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने दी प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने की सलाह, जानिए पूरी बात

दरअसल गोरमी थाना क्षेत्र में वर्षा नाम की एक महिला अपनी बहन कृष्णा कटारे के साथ बाजार के लिए आई हुई थी। बाजार में महिला खरीदारी कर रही थी तभी बाइक सवार एक युवक ने महिला के गले से सोने की चेन झपट ली। एक बाइक पर दो लोग सवार होकर आए थे जिसमें पीछे बैठे युवक ने महिला के गले से चैन झपट ली।

यह भी पढ़ें — अकल्पनीय घटना : नेशनल हाइवे में चलती कार की छत फाड़क…

जैसे ही वह भागा तभी पास में मौजूद महिला की बहन ने उसे पीछे से पकड़कर बाइक से नीचे गिरा लिया। इतने में ही आसपास मौजूद लोगों ने चोर को पकड़कर उसकी जमकर चप्पलों लातों और घूँसों से धुनाई लगा दी। चोर की इतनी धुनाई लगाई गई कि वह अधमरा हो गया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची और चैन स्नैचर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें —कास्ट‍िंग काउच का सामना कर चुकी है ये एक्ट्रेस, बोली- डिनर के बहाने दिया था सेक्स के लिए ऑफर

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/aalBgIbTGTU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers