बुखार में भी बिस्तर गर्म करने को कहता था पति, मां बन गई तो नहीं मिल रहा काम, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द | chahatt khanna crises of work and money after becoming mother sycophant ex husband demand sex during fever

बुखार में भी बिस्तर गर्म करने को कहता था पति, मां बन गई तो नहीं मिल रहा काम, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

बुखार में भी बिस्तर गर्म करने को कहता था पति, मां बन गई तो नहीं मिल रहा काम, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 09:03 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 9:03 am IST

मुंबई: बॉलीवुड चाहत खन्ना की जिंदगी उतारचढ़ाव भरी है। पहले पति से अनबन के बाद उन्होंने उनसे रिश्ता तोड़ दिया था और दूसरी शादी कर ली थी। लेकिन इन दिनों चाहत की दूसरे पति फरहान मिर्जा से भी नहीं बन रही है। चाहत ने फरहान पर सोशल मीडिया के जरिए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। चाहत ने अपना दर्द बयां करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि काम न मिलने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुजरबसर तक करना मुश्किल हो गया है। मैं दो बेटियों की मां हूं. इस नाते डायरेक्टर को लगता है कि मैं उतनी हिम्मत से पहले से काम नहीं कर सकती।

Read More: आर्थिक पैकेज की घोषणा मोदी सरकार की ‘ऋणम कृत्वा घृतं पीवेत’ की योजना: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

चाहत ने आगे कहा है कि अब मेरे पास थोड़े पैसे बचे हैं, जिससे मैं अपनी बेटियों का पालन पोषण कर रहा हूं। मुझे काम चाहिए, मैं पहले से बेहतर कर सकती हूं। निशा रावल की ही तरह चाहत खन्ना ने पति फरहान मिर्जा पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया था और कई आरोप लगाए थे। चाहत ने अपने पति के बारे में कहा था कि उनका पति फरहान निकम्मा है, उन्हें पैसों के लिए तंग करता है। कोई काम नहीं करता है। उन्हें नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है।

Read More: वैक्सीन लगवाने के बाद आ सकती है नपुंसकता? जानिए नीति आयोग के सदस्य ने इस बारे में क्या कहा

चाहत ने बताया था उनका पति उनके साथ जबरदस्ती करता था जब वो साथ थीं। यहीं नहीं बीमार होने के बावजूद वो सेक्स की डिमांड करता था। अब मैं अलग हो गई हूं।

Read More: बॉयफ्रेंड की डेड बॉडी से निकाला स्पर्म, प्रेग्नेंट हो गई गर्लफ्रेंड, तस्वीरों में दिखाया बेबी बंप

 
Flowers