रायपुर: सीजीएमएससी लिमिटेड द्वारा विगत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 833 प्रकार की लगभग 586.6 करोड़ रुपए की औषधि एवं अन्य सामाग्री की खरीदी की गई है। कोरोना संक्रमण काल में सीजीएमएससी द्वारा संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं और चिकित्सा शिक्षा की मांग के अनुसार कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार में उपयोग होने वाली औषधियों, किट तथा अन्य कन्ज्युंमेबल्स की लगभग 497 करोड़ 5 लाख रूपए की दवा निगम द्वारा (शासन द्वारा गठित राज्य स्तरीय क्रय समिति (कोविड-19) के अनुमोदन उपरांत) निविदा कर क्रय करते हुए निगम के अधिनस्थ दवा गोदामों के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों को आपूर्ति की गई है।
निगम द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सीजीएमएससी का कार्य संचालनालयों की मांग के अनुसार दवा, अन्य सामाग्री एवं उपकरण क्रय कर उपलब्ध कराना है। सीजीएमएससी द्वारा वर्ष 2017-18 में लगभग 131.5 करोड़ रूपए वर्ष 2018-19 में लगभग 121.25 करोड़ रूपए, वर्ष 2019-20 में लगभग 150.6 करोड़ रूपए एवं वर्ष 2020-21 में 586.6 करोड़ रूपए की दवा एवं अन्य सामाग्री की खरीदी कर प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में आपूर्ति की है। प्रदेश की स्वास्थ्य इकाइयों में दवा एवं उनसे जुड़ी स्वास्थ्य सामग्रियों की आपूर्ति करने का कार्य, निर्धारित मापदण्डों, नियमों एवं प्रक्रियाओं का पालन करते हुए, निरंतर किया जा रहा है।