माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का नया टाइम टेबल, जानिए किन विषय के पेपरों में किया गया बदलाव | CGBSE Issued new time table for class 9th,10th,11th and 12th class half yearly exam

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का नया टाइम टेबल, जानिए किन विषय के पेपरों में किया गया बदलाव

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का नया टाइम टेबल, जानिए किन विषय के पेपरों में किया गया बदलाव

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: December 11, 2019 8:12 am IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को कक्षा 9, कक्षा 11 और छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम के चलते कई कक्षाओं की अर्धवार्षि परिक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। इससे पहले जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 09वीं तथा 10वीं की परीक्षाएँ 12 दिसंबर से शुरू होनी थीं, जबकि कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षाएँ 09 दिसंबर, 2019 से शुरू होनी थीं। यहाँ उन परीक्षाओं की सूची दी गई है जिनकी तिथियां बदली गई हैं।

Read More: 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित, जांच में कमी पाए जाने के बाद औषधि प्रशासन ने की कार्रवाई

कक्षा 9: कक्षा 9 के छात्रों के लिए, तीसरी भाषा की परीक्षा जो 20 दिसंबर को आयोजित की जानी थी, वह अब 02 जनवरी को आयोजित की जाएगी। 21 दिसंबर को होने वाली दूसरी और तीसरी भाषा की परीक्षा अब 3 जनवरी को आयोजित की जाएगी।

Read More: महिला अपराध के खिलाफ सड़क पर उतरीं मुस्लिम महिलाएं, दुष्कर्म के आरोपियों को जल्द सजा देने की मांग

कक्षा 10: कक्षा 10 के छात्रों के लिए भी दो परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। 20 दिसंबर को होने वाली दूसरी और तीसरी भाषा की परीक्षा और 21 दिसंबर को होने वाली तीसरी भाषा की परीक्षा अब क्रमशः 2 और 3 जनवरी को होंगी।

Read More: भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बुरी खबर, अब ADB ने GDP ग्रोथ रेट अनुमान में की बड़ी कटौती

कक्षा 11: संस्कृत, व्यावसायिक गणित की परीक्षाओं को 20 दिसंबर के बजाय 23 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और ओडिया परीक्षा 21 दिसंबर के बजाय 31 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

Read More: बिचौलियों के खिलाफ SDM की बड़ी कार्रवाई, 2 पिकअप और कोचिए के घर 301 बोरा धान जब्त

कक्षा 12: कक्षा 12 के छात्रों के लिए राजनीतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान की परीक्षा जो 20 दिसंबर को आयोजित की जानी थी, वह अब 23 दिसंबर को होगी। कक्षा 12 के लिए संस्कृत और व्यावसायिक गणित की परीक्षाएं 21 दिसंबर के बजाय 30 दिसंबर को आयोजित की जाएंगी।

Read More: सैकड़ों किसानों ने अब नई मांग को लेकर खोला मोर्चा, धान खरीदी केंद्र के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

बाकी परीक्षाओं का शेड्यूल, आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार ही रहेगा। कक्षा 9 और 10 की परीक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होंगी जबकि कक्षा 11 और 12 की परीक्षाएँ दोपहर की पाली में – दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

Read More: भारी जुर्माने से बचने के लिए 31 दिसंबर से पहले कर लें ये काम, सरकार ने दिया आखिरी मौका

 
Flowers