छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बढ़ाई 10वीं-12वीं बोर्ड के छात्रों की मुसीबत, ऐसे छात्र नहीं दे सकेंगे परीक्षा | CGBSE Issued New Notification for 10th-12th Board Exam Students

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बढ़ाई 10वीं-12वीं बोर्ड के छात्रों की मुसीबत, ऐसे छात्र नहीं दे सकेंगे परीक्षा

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बढ़ाई 10वीं-12वीं बोर्ड के छात्रों की मुसीबत, ऐसे छात्र नहीं दे सकेंगे परीक्षा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: February 5, 2021 12:22 pm IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ मध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार 10 वीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल से और 12वीं की परीक्षाएं 3 मई से शुरू होगी। वहीं, दूसरी ओर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शनिवार यानि आज एक ऐसा निर्देश जारी किया है, जो छात्रों की मुसीबत बढ़ा सकती है। दरअसल शिक्षा मंडल ने कहा है कि असाइनमेंट जमा नहीं करने वाले छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।

Read More: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान, ‘किसान न्याय योजना’ हो गई ‘अन्याय’ योजना, केंद्र से सहयोग न मिलता तो एक मिनट भी नहीं चलती सरकार

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि असाइनमेंट जमा नहीं करने वाले छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्रों को 3 असाइनमेंट जमा करना होगा। छात्रों को सभी 6 विषयों के 3-3 असाइनमेंट जमा करना होगा। पहले 4 असाइनमेंट जमा करने का नियम था, लेकिन बोर्ड ने 3-3 असाइनमेंट जमा करने का निर्देश जारी किया है।

Read More: ऐक्टर सोनू सूद ने अवैध निर्माण केस में सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस ली, बोले- मेरी इमेज खराब करना चाहते थे कुछ लोग

बता दें कि समय सारणी के अनुसार 10 वीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल से और 12वीं की परीक्षाएं 3 मई से आयोजित की जाएंगी। 10 वीं की परीक्षाएं एक मई तक होंगी और 12वीं की परीक्षाएं 24 मई तक संपन्न होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी बेवसाइट में टाइम टेबल अपलोड कर दिया है, वहां से छात्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Read More: 12 फरवरी को इस बड़े बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं हो रही बंद, देखें कैसे करें अपडेट