CGBSE 10th Result: छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड में 4,46,393 छात्र प्रथम श्रेणी में पास, 100 फीसदी रहा रिजल्ट.. ऐसे देखें नतीजे | CGBSE 10th Result: 4,46,393 students passed first class in Chhattisgarh 10th board

CGBSE 10th Result: छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड में 4,46,393 छात्र प्रथम श्रेणी में पास, 100 फीसदी रहा रिजल्ट.. ऐसे देखें नतीजे

CGBSE 10th Result: छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड में 4,46,393 छात्र प्रथम श्रेणी में पास, 100 फीसदी रहा रिजल्ट.. ऐसे देखें नतीजे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : May 19, 2021/5:50 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इस बार 10वीं बोर्ड में 4,46,393 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। वहीं 9,024 छात्र द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं। 

पढ़ें- ब्लैक फंगस ने बढ़ाई टेंशन: हमीदिया में बेड फुल, 24 ..

आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है। 5676 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। 

पढ़ें- छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जारी किए परिणाम.. छात्र ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने परिणाम घोषित किए हैं। न्यूनतम उत्तीर्ण अंक देकर छात्रों को पास किया गया है। इस तरह से 10वीं बोर्ड का रिजल्ट सौ फीसदी रहा।

पढ़ें- स्कूलों को क्यों बंद कर रहा है सिंगापुर, नए वेरिएंट…

परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in और http://results.cg.nic.in  पर देख सकते हैं। बता दें कि बिना परीक्षा दिए असाइनमेंट के बेस पर छात्रों को पास किया गया है।