बस्तर में लॉकडाउन बढ़ने के मिल रहे संकेत, ट्रैक्टरों के लिए डीजल नहीं मिलने से चिंतित हैं किसान | raipur chhattisgarh containment zone list raipur chhattisgarh raipur containment zone raipur cg containment zone raipur cg lockdown raipur cg lockdown news today raipur cg lockdown news raipur cg lock
Home » Breaking-news
» raipur chhattisgarh containment zone list raipur chhattisgarh raipur containment zone raipur cg containment zone raipur cg lockdown raipur cg lockdown news today raipur cg lockdown news raipur cg lock
बस्तर में लॉकडाउन बढ़ने के मिल रहे संकेत, ट्रैक्टरों के लिए डीजल नहीं मिलने से चिंतित हैं किसान
बस्तर में लॉकडाउन बढ़ने के मिल रहे संकेत, ट्रैक्टरों के लिए डीजल नहीं मिलने से चिंतित हैं किसान
:
Deepak DilliwarModified Date:
November 29, 2022 / 08:27 PM IST,
Published Date :
May 1, 2021/6:41 pm IST
जगदलपुर: बस्तर में लॉकडाउन बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में मई में किसानों को खरीफ की फसल शुरू करने में दिक्कतें आ सकती हैं। खरीफ की फसल की तैयारी के लिए किसान खेत पर काम करना चाहते हैं, लेकिन किसानों को लॉकडाउन के कारण डीजल नहीं मिलने से लेकर दूसरी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। ट्रैक्टरों के लिए किसानों को पर्याप्त डीजल नहीं मिल रहा है। इसके लिए उन्हें शहरों तक आना पड़ रहा है। शहरों तक आने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बार किसानों की परेशानी को देखते हुए खरीफ की फसल भी प्रभावित हो सकती है।
बता दें छत्तीसगढ़ में आज 15902 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 12508 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 229 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 8810 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
आज 15902 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 लाख 44 हजार 602 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 6 लाख 14 हजार 693 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,21,099 हो गई है।