Remdesivir के नाम पर लूट! 9 सौ का इंजेक्शन बिक रहा 15 हजार रुपए में, जमकर हो रही कालाबाजारी | aipur chhattisgarh containment zone list raipur chhattisgarh raipur containment zone raipur cg containment zone raipur cg lockdown raipur cg lockdown news today raipur cg lockdown news raipur cg lockd
रायपुर: कोरोना काल में रायपुर में कोविड की दवाओं और आक्सीजन को लेकर जमकर कालाबाजारी हो रही है। कुछ अस्पतालों से कोविड के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन रेमडेसिविर की अनावश्यक मांग की जा रही है, जिसके कारण 9 सौ रुपए में बिकने वाला इंजेक्शन ब्लैक में 15 हजार रुपए तक बेचा जा रहा है।
मुनाफा कमाना वाले रायपुरा के एक ऐसे ही दुकानदार का पर्दाफाश किया हमारे संवादाता संदीप शुक्ला ने दुकानदार से मरीज बनकर बात करने पर उसने 15 हजार रुपए में इंजेक्शन देने की बात कही। सुनिए पूरा घटनाक्रम की कैसे दुकानदार मदद के नाम पर 9 सौ रुपए की दवा 15 हजार में बेच रही है।