बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा रोजाना एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। रोजाना 100 से अधिक मौत और 10 हजार से ज्यादा नए मरीजों की पुष्टि होने के चलते अस्पताल और श्मशान घाटों की व्यवस्था बिगड़ गई है। हालात को देखते हुए राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि बलरामपुर जिले में भी लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। हालांकि इस दौरान प्रशासन ने फल, सब्जी सहित कई सेवाओं को छूट दी है। वहीं, शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। बता दें जिले में पहले 25 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया गया था। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में कल 16083 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और बीते 24 घंटे में 9089 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं दूसरी ओर 158 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 5738 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
कल 16083 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 लाख 32 हजार 495 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 96 हजार 357 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,30,400 हो गई है।
इन जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन
1. दुर्ग- 6 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
2. रायपुर- 9 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
3. राजनांदगांव- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
4. बालोद- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
5. जशपुर- 11 अप्रैल से 18 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
6. कोरबा- 12 अप्रैल से 21 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
7. सूरजपुर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
8. सरगुजा- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
9. गरियाबंद- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
10. बिलासपुर- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
11. रायगढ़- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल- 27 अप्रैल तक बढ़ाया गया
12. महासमुंद- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
13. पेंड्रा- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
14. कांकेर 14 अप्रैल से 21 अप्रैल 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
15. बलौदाबाजार- 11 अप्रैल से 21 अप्रैल
16. कोरिया- 11 अप्रैल से 19 अप्रैल
17. धमतरी- 11 अप्रैल से 26 अप्रैल
18. जांजगीर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल
19. मुंगेली- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल
20. बलरामपुर- 14 अप्रैल से 25 अप्रैल 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया
21 जगदलपुर- 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक
22. बीजापुर- 16 अप्रैल से 26 अप्रैल तक
23. दंतेवाड़ा- 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक
24. नारायणपुर- 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक
25. बेमेतरा- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल
26. कवर्धा- 15 दिन का अंशिक लॉकडाउन
<p style=” margin: 12px auto 6px auto; font-family: Helvetica,Arial,Sans-serif; font-style: normal; font-variant: normal; font-weight: normal; font-size: 14px; line-height: normal; font-size-adjust: none; font-stretch: normal; -x-system-font: none; display: block;”> <a title=”View New Doc 2021-04-17 20.40.37 on Scribd” href=”https://www.scribd.com/document/503410888/New-Doc-2021-04-17-20-40-37#from_embed” style=”text-decoration: underline;” >New Doc 2021-04-17 20.40.37</a> by <a title=”View Anil Shukla’s profile on Scribd” href=”https://www.scribd.com/user/486901759/Anil-Shukla#from_embed” style=”text-decoration: underline;” >Anil Shukla</a> on Scribd</p><iframe class=”scribd_iframe_embed” title=”New Doc 2021-04-17 20.40.37″ src=”https://www.scribd.com/embeds/503410888/content?start_page=1&view_mode=scroll&access_key=key-F15dfFzC4ZoriLl3kf7m” data-auto-height=”false” data-aspect-ratio=”0.7068965517241379″ scrolling=”no” id=”doc_87023″ width=”100%” height=”600″ frameborder=”0″></iframe>