दुर्ग, राजनांदगांव, बलरामपुर और कोंडागांव जिले में भी बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए कहां कब से कब तक रहेगी पाबंदी | raipur chhattisgarh containment zone list raipur chhattisgarh raipur containment zone raipur cg containment zone raipur cg lockdown raipur cg lockdown news today raipur cg lockdown news raipur cg lock

दुर्ग, राजनांदगांव, बलरामपुर और कोंडागांव जिले में भी बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए कहां कब से कब तक रहेगी पाबंदी

दुर्ग, राजनांदगांव, बलरामपुर और कोंडागांव जिले में भी बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए कहां कब से कब तक रहेगी पाबंदी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : May 4, 2021/5:48 pm IST

राजनांदगांव/बलरामपुर/दुर्ग/कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना मौत और नए संक्रमितों का नया रिकॉर्ड बन रहा है। हालात को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि राजनांदगांव, बलरामपुर, दुर्ग और कोंडागांव जिले में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

Read More: कोरोना की तीसरी लहर! AIIMS रायपुर के डायरेक्टर ने चेतावनी देते हुए कहा- तैयार रहें हेल्थ वर्कर्स

मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले में 17 मई सुबह 6 बजे तक, बलरामपुर जिले में 15 मई की रात 12 बजे तक, राजनांदगांव जिले में 15 मई 2021 रात्रि 10 बजे तक और कोंडागांव जिले में 16 मई रात 12 तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। हालांकि इस दौरान प्रशासन ने कुछ रियायतें भी दी है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने आज लॉकडाउन को लेकर कुछ रियायतों का ऐलान किया है। 

Read More: प्रदेश में कल से शुरू होगा 18+ का वैक्सीनेशन, मिले वैक्सीन के 1.48 लाख डोज

इन सेवाओं को मिलेगी छूट
0 मोहल्ले व कॉलोनियों में किराना दुकानें खुल सकती हैं। मॉल व सुपर मार्केट खुलने पर रोक रहेगी
0 फल व सब्जियां ठेलों में बिकेंगे दुकानों में नहीं
0 कृषि से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी
0 पेट्रोल पंप खुले रहेंगे
0 कुरियर व डाक सर्विस चालू रहेगी
0 इलेक्ट्रिशन व प्लंबर घर जाकर सेवाएं दे सकेंगे। इनसे संबंधित रिपेयर शॉप भी खुली रहेंगी।
0 पेट्रोल पंप 24 घंटे खुले रहेंगे व सभी को यहां सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी
0 गैस एजेन्सियां खुली रहेंगी
0 पोल्ट्री नीट, अंडा शॉप व दूध डेयरी खुल सकेंगी
0 आटा चक्की खुली रहेगी
0 रजिस्ट्री ऑफिस खोलने की अनुमति दे दी गई है। यहां टोकन सिस्टम रहेगा और 50 प्रतिशत स्टॉफ काम करेगा
0 विविध योजनाओं के तहत जहां सरकारी काम चल रहे वहां श्रमिकों को काम करने की अनुमति होगी
0 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ बैंक व पोस्ट ऑफिस कार्यालय खुल सकेंगे।