लॉकडाउन ने फिर बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, थमे लोकल, स्पेशल सहित कई गाड़ियों के पहिए | raipur chhattisgarh containment zone list raipur chhattisgarh raipur containment zone raipur cg containment zone raipur cg lockdown raipur cg lockdown news today raipur cg lockdown news raipur cg lock
बिलासपुर: कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन ने एक बार फिर ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी है। यात्रियों के कमी के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जा रहा है। लोकल और स्पेशल ट्रेन इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।
दरअसल, कोरोना संक्रमण के तेजी से हो रहे फैलाव को देखते हुए बड़ी संख्या में रेलयात्री अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं। जिसके कारण ट्रेनों में यात्रियों की संख्या एकाएक घट गई है। यात्रियों की संख्या कम होने का असर ये हो रहा है की रेलवे को कम यात्रियों में ट्रेनों का परिचालन करना पड़ रहा है, जिससे रेलवे को बड़ा नुकसान हो रहा है। ऐसे में अब रेलवे एक बार फिर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर रहा है। बिलासपुर जोन के 4 लोकल यात्री और 1 साप्ताहिक स्पेशल यात्री ट्रेन को रद्द कर दिया है। रेल अधिकारियों की माने तो अब वे लोग ही ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं, जिन्हें यात्रा करना बेहद जरूरी हो। अधिकांश यात्री अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं।
एसईसीआर के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि अधिकांश यात्री अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं। इसमें कोरोना का तेजी से हो रहा प्रसार और लॉकडाउन एक बड़ा कारण है। ऐसे में रेलवे उन ट्रेनों का परिचालन रद्द कर रहा है, जिन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बहुत कम है।