अंबिकापुर: अक्सर आपने कोरोना वैक्सीनेशन के समय लोगों को बड़ी खुशी के साथ मोटिवेट होकर वैक्सीन लगवाते देखा होगा, लेकिन अंबिकापुर में एक महिला रो रो कर वैक्सीन नहीं लगाने की गुहार लगा रही है। गांव के सरपंच और उसके पति के जिद पर जबर्दस्ती उसे कोरोना वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण केन्द्र ले जाया जा रहा है, लेकिन महिला इसे नहीं लगवाने के लिए रो-रोकर चिल्ला रही है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल होना भी हो रहा है।
दरसअल ये तस्वीर सरगुजा जिले के मैनपाट ब्लॉक के ग्राम पंचायत केसरा का है, जहां वैक्सीन लगवाने के लिए ही गांव के टीकाकरण केंद्र पर जबर्दस्ती पकड़कर ले जाया जा रहा है। महिला को गांव के सरपंच और उसका पति टीकाकरण केंद्र तक ले जा रहे हैं।