रायपुरः राजधानी कोविड अस्पताल में हुए अग्निकांड में कोरोना के 6 मरीजों की मौत के बाद रायपुर के सभी छोटे बड़े अस्पतालों में विद्युत और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। रायपुर के अस्पतालों में जहां क्षमता से ज्यादा कोरोना के मरीज इलाज करा रहे हैं, वहां की विद्युत और स्वास्थ्य व्यवस्था को देखने वाला कोई नहीं है।
वहीं, जब iBC24 की टीम ने प्रशासन के संज्ञान में ये बात पहुंचाई, तो अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन एक टीम का गठन कर रहा है। ये टीम अस्पतालों में निरीक्षण कर वहां की बिजली और स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेगी और अगर कहीं कोई कमी पाई जाती है तो उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए जाएंगे। वहीं आम लोगों का भी कहना है कि शासन प्रशासन को राजधानी कोविड अस्पताल की घटना से सबक लेते हुए सभी अस्पतालों में टीम भेजकर बिजली और स्वास्थ्य व्यवस्था की जांच की जानी चाहिए।
Read More: मिशन कोरोना…एक देश…कई सुर… PM के साथ हुई बैठक के बाद हालात बदलेंगे?
बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज 17397 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 14052 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 219 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 6674 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
Read More: लाॅकडाउन के दौरान किया शादी का आयोजन, प्रशासन ने शामिल हुए लोगों को करवाया उठक-बैठक
आज 17397 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 22 हजार 965 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 4 लाख 92 हजार 593 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,23,479 हो गई है।
Read More: मिशन कोरोना…एक देश…कई सुर…छत्तीसगढ़ ने केंद्र के सामने कुछ मांगें रखी हैंए दिए कुछ सुझाव
Follow us on your favorite platform: