लॉकडाउन में छूट, दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में हुआ बदलाव, शराब दुकानों को लेकर जारी किया ये निर्देश | raipur chhattisgarh containment zone list raipur chhattisgarh raipur containment zone raipur cg containment zone raipur cg lockdown raipur cg lockdown news today raipur cg lockdown news raipur cg lock

लॉकडाउन में छूट, दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में हुआ बदलाव, शराब दुकानों को लेकर जारी किया ये निर्देश

लॉकडाउन में छूट, दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में हुआ बदलाव, शराब दुकानों को लेकर जारी किया ये निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: May 24, 2021 2:55 pm IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोरोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसी बीच कांकेर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में ढील देने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार जिले में दुकानें सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी। इस संबंध में जिला कलेक्टर नम्रता गांधी आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि जिले में 31 मई सुबह 4 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है।

Read More: रमन सिंह ने अपने जवाब में पुलिस को किया गुमराह, अपना गुनाह भी किया कुबूल : कांग्रेस

जारी आदेश के अनुसार शराब दुकान, पान ठेला, मॉल, स्पा सेंटर को छोड़कर सभी दुकानें प्रातः 06:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक संचालन की अनुमति, सभी सामाग्रीयों यथा संभव होम डिलीवरी प्रातः 06:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक स्ट्रीट वेण्डर्स / ठेले वालों/ पिक-अप / मिनीट्रक / अन्य उपयुक्त छोटे वाहन के माध्यम से की जा सकेंगी। इस हेतु प्रयुक्त वाहन पर बैनर या बड़ा स्टिकर प्रदर्शित करना होगा।

Read More: धावक मिल्खा सिंह हुए कोरोना संक्रमित, अस्पताल में हुए भर्ती, हालत स्थिर

उपरोक्तानुसार होटलों एवं रेस्टोरेंट्स से प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक केवल होम डिलीवरी की अनुमति दी जाती है किन्तु ग्राहकों के लिए इन-हाउस डाइनिंग तथा टेक-अवे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। भीड़-भाड़ या निर्देशों का उल्लंघन होने पर होटलों एवं रेस्टोरेंट्स को नियमानुसार 30 दिवस हेतु सील करने की कार्रवाई की जावेगी। सभी दुकान संचालकों को यह निर्देशित किया जाता है कि स्वयं एवं स्टॉफ की कोविड-19 टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे एवं प्रमाण पत्र दुकान पर प्रदर्शित करेगें।

Read More: कोरोना जांच करवाने से मना करने पर बौखलाए अधिकारी, लड़के को पीटा बेरहमी से

किसी दुकान में संचालन एवं होम डिलीवरी के दौरान भीड़-भाड़ होने पर एपिडेमिक एक्ट 1897 के अधीन चालान / अर्थदण्ड अधिरोपित करने के साथ-साथ दुकान को 30 दिवस हेतु सील किया जायेगा। संबंधित नगर पंचायत / ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारी उनके क्षेत्र में प्रोविजन स्टोर / किराना दुकानों से संपर्क हेतु उनके मोबाईल नम्बर/ पोर्टल की जानकारी शोसल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करेगे उपरोक्त निर्देशों के उल्लंघन की दशा में दुकान को सील करने/ ठेले को जब्त करने / अर्थदण्ड राशि 5000/- (पांच हजार रुपये), एवं बिना नारक के प्रति व्यक्ति को 500/- (पांच सौ रुपये) अर्थदण्ड अधिरोपित की जायेगी।

Read More: रायपुर में फोम- गद्दे के गोदाम में लगी भीषण आग, मोवा इलाके की मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों में भर रहा धुंआ

ई-कामर्स एप्लीकेशन जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट इत्यादि के माध्यम से वस्तुओं की होम डिलीवरी तथा कोरियर डिलीवरी प्राप्तः 06:00 बजे से 02:00 बजे तक ही की जा सकेगी।

Read More: पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, घटनास्थल से नक्सली सामान और नगदी बरामद

थेक किराना / अनाज बाजार तथा आलू, प्याज विक्रेता प्रातः 06:00 बजे से 02:00 बजे तक केवल होम डिलीवरी हेतु अनुमति होगी। को मोड/ गर्भवती अधिकारियों / कर्मचारियों को एक्टिय ड्यूटी से छूट देते हुए पोस्ट ऑफिस / बैंकों को अधिकतम 50 प्रतिशत स्टॉफ के साथ उपरोक्त अवधि के दौरान रामस्त लेन-देन की अनुमति होगी। इस हेतु शाखा प्रबंधक संबंधित व्यक्तियों से विधिवत आवेदन प्राप्त कर अभिलेख करेंगे। सभी अस्पताल मेडिकल दुकानें, क्लिनिक एवं पशु चिकित्सालय को उनके निर्धारित समय में संचालन की अनुमति होगी। मेडिकल दुकान संचालक मरीजों के लिए दवाओं की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देंगे।

Read More: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने 32 ट्रेनों को किया रद्द, यास तूफान के चलते येलो अलर्ट

 

 

 

 

 

 

raipur chhattisgarh containment zone list raipur chhattisgarh raipur containment zone raipur cg containment zone raipur cg lockdown raipur cg lockdown news today raipur cg lockdown news raipur cg lockdown update raipur cg lockdown today raipur cg lockdown update today raipur cg lockdown details raipur cg lockdown news hindi today 2021 raipur cg lockdown news today 2021 raipur cg lockdown date 2021 raipur cg lockdown news raipur cg lockdown news live raipur cg lockdown song dj remix raipur cg lockdown news update today hindi raipur cg lockdown news today live raipur cg lockdown song raipur cg lockdown 2021 raipur cg lockdown news 2021 raipur cg lockdown shadi tik tok raipur cg lockdown shadi raipur cg lockdown comedy raipur cg lockdown news today live 2021 raipur cg lockdown song dj raipur cg lockdown tik tok video raipur chhattisgarh lockdown raipur chhattisgarh lockdown news raipur chhattisgarh lockdown news today raipur chhattisgarh lockdown date raipur chhattisgarh lockdown news today live raipur chhattisgarh lockdown again raipur chhattisgarh lockdown news 2021 raipur chhattisgarh lockdown update raipur chhattisgarh lockdown date 2021 raipur chhattisgarh lockdown march 2021 raipur chhattisgarh lockdown news raipur chhattisgarh lockdown latest news raipur chhattisgarh lockdown 2021 raipur chhattisgarh lockdown news today raipur chhattisgarh lockdown news 2021 raipur chhattisgarh lockdown news live raipur chhattisgarh lockdown news today in hindi raipur chhattisgarh lockdown samachar raipur chhattisgarh lockdown march 2021 raipur chhattisgarh lockdown today

 
Flowers