तीन दिन के पांच बच्चों की गूंजी किलकारी, सभी नवजात की मां हैं संक्रमित | raipur chhattisgarh containment zone list raipur chhattisgarh raipur containment zone raipur cg containment zone raipur cg lockdown raipur cg lockdown news today raipur cg lockdown news raipur cg lock

तीन दिन के पांच बच्चों की गूंजी किलकारी, सभी नवजात की मां हैं संक्रमित

तीन दिन के पांच बच्चों की गूंजी किलकारी, सभी नवजात की मां हैं संक्रमित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: May 6, 2021 6:01 pm IST

अंबिकपुर: जहां एक ओर कोरोना महामारी लगातार मौत का तांडव खेल रही है, वहीं दूसरी ओर अम्बिकापुर मेडिकल कालेज में खुशियों की किलकारी गूंज रही है मेडिकल कालेज अस्पताल में तीन दिन के भीतर 5 संक्रमित महिलाओ ने सुरक्षित प्रसव के साथ बच्चों को जन्म दिया है। मेडिकल कालेज अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने कोविड संक्रमित महिलाओं का सीजर कर प्रसव कराया है।

Read More: प्रेमी के साथ भागी प्रेमिका, तो युवती के चाचा ने युवक के पिता को कर लिया अगवा

दरअसल अम्बिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल के कोविड वार्ड में 5 गर्भवती महिलाएं भी संक्रमित होकर भर्ती हुई थी। ऐसे में इनके प्रसव को लेकर डाक्टरो की टीम बनाई गई, जिसके बाद तीन दिन के भीतर 5 बच्चो का सुरक्षित प्रसव कराया गया है।

Read More: कोरोना मामलों पर हाईकोर्ट में दिनभर हुई सुनवाई, सरकार ने कहा- ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुईं मौत