मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में तेजी से सुधर रहे हालात, आज 10 हजार से अधिक लोग हुए डिस्चार्ज, 172 की मौत | raipur chhattisgarh containment zone list raipur chhattisgarh raipur containment zone raipur cg containment zone raipur cg lockdown raipur cg lockdown news today raipur cg lockdown news raipur cg lock

मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में तेजी से सुधर रहे हालात, आज 10 हजार से अधिक लोग हुए डिस्चार्ज, 172 की मौत

मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में तेजी से सुधर रहे हालात, आज 10 हजार से अधिक लोग हुए डिस्चार्ज, 172 की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: May 14, 2021 5:33 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 7 हजार 594 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 10 हजार 444 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 172 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 11461 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: नहीं होगी 10वीं बोर्ड की परीक्षा, 12वीं बोर्ड की परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित, शिक्षा मंडल ने जारी किया आदेश

आज 7 हजार 594 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 लाख 99 हजार 925 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 7 लाख 72 हजार 500 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,15,964 हो गई है।

Read More: सोशल मीडिया पर वायरल हुई परेश रावल के निधन की खबर, अभिनेता ने ट्वीट कर कहा- माफी चाहूंगा क्योंकि मैं तो 7 बजे…

जिलेवार मरीजों की संख्या

रायपुर- 358

दुर्ग- 273

राजनांदगांव- 141

बालोद- 228

बेमेतरा- 113

कवर्धा- 189

धमतरी- 180

बलौदाबाजार- 532

महासमुंद- 240

गरियाबंद- 174

बिलासपुर- 324

रायगढ़- 571

कोरबा- 483

जांजगीर- 623

मुंगेली- 280

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 206

सरगुजा- 496

कोरिया- 278

सूरजपुर- 518

बलरामपुर- 410

जशपुर- 335

बस्तर- 170

कोंडागांव- 98

दंतेवाड़ा- 61

सुकमा- 31

कांकेर- 174

नारायणपुर- 36

बीजापुर- 65

अन्य राज्य- 07