बस्तर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में रोजाना अलग-अलग जिलों से रोजाना हजारों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। पिछले दो दिन से मौत के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। तेजी से बढ़ रहे मौत के आंकड़ों ने अस्पतलों और मुक्तिधाम की व्यवस्था बिगाड़ दी है। हालात को देखते हुए राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि बस्तर जिले में लॉकडाउन लगा दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बस्तर जिला प्रशासन ने जिले में 15 से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। वहीं, पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा केवल शासकीय वाहन/शासकीय कार्य में प्रयुक्त वाहन, एटीएम कैश वैन, अस्पताल / मेडिकल इमरजेन्सी से सबंधित निजी वाहन/एम्बुलेंस, एलपीजी परिवहन कार्य में प्रयुक्त वाहन, एयरपोर्ट/रेलवे स्टेशन/अंतर्राज्यीय बस स्टेण्ड से संचालित ऑटो/टैक्सी,विधिमान्य ई-पारा धारित करने वाले वाहन एडमिट कार्ड/कॉल लेटर दिखाने पर परीक्षार्थी /उनके अभिभावक परिचय पत्र दिखाने पर मीडियाकर्मी/प्रेस वाहन/न्यूज पेपर हॉकर, दुग्ध याहन तथा छत्तीसगढ़ में नही रूकते हुये एक राज्य से सीधे अन्य राज्य जाने वाले वाहनों को पेट्रोल-डीजल प्रदान किया जाएगा। अन्य सभी वाहनों हैतु पेट्रोल-डीजल प्रदान करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में रविवार 10521 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और बीते 24 घंटे में 5707 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 122 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4899 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
कल 10521 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 43 हजार 297 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 48 हजार 121 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 90277 हो गई है।
देखिए छत्तीसगढ़ के किस जिले में कब से कब तक है लॉकडाउन
1. दुर्ग- 6 अप्रैल से 19 अप्रैल
2. रायपुर- 9 अप्रैल से 19 अप्रैल
3. राजनांदगांव- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल
4. बेमेतरा- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल
5. बालोद- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल
6. बलौदाबाजार- 11 अप्रैल से 21 अप्रैल
7. कोरिया- 11 अप्रैल से 19 अप्रैल
8. धमतरी- 11 अप्रैल से 26 अप्रैल
9. जशपुर- 11 अप्रैल से 18 अप्रैल
10. कोरबा- 12 अप्रैल से 21 अप्रैल
11. सूरजपुर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल
12. सरगुजा- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल
13. जांजगीर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल
14. गरियाबंद- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल
15. बिलासपुर- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल
16. रायगढ़- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल
17. महासमुंद- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल
18. मुंगेली- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल
19. बलरामपुर- 14 अप्रैल से 25 अप्रैल
20. पेंड्रा- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल
21. कवर्धा- 15 दिन का अंशिक लॉक डाउन
22 बस्तर- 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक