रायपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को दिल्ली चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बताया जा रहा है कि ताम्रध्वज साहू आदर्श नगर सहित चार अन्य विधानसभाओं में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे। ताम्रध्वज साहू गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Read More: भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल का निधन, लंबे समय से मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज
गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल को भी शामिल किया है। आगामी दिनों में भूपेश बघेल भी दिल्ली के चुनावी मैदान में पार्टी के पक्ष में प्रचार करने दिल्ली जा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि दिल्ली प्रवास के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पार्टी के बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और छत्तीसगढ़ की मौजूद स्थिति से अवगत कराएंगे।
Read More: बिलासपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने धमकी, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा जवानों की तैनाती
Follow us on your favorite platform: