रायपुर: कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, बावजूद इसके संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। छत्तीसढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज एक भी नए मामले की पुष्टि नहीं हुई है। जबकि तीन और मरीज को रिकवर कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल 7 मरीजों को रिकवर कर लिया गया है और तीन लोगों का इलाज अभी जारी है।
प्रदेश में अब तक कोरोना के 1949 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 1888 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 10 की पॉजिटिव्ह आई है। शेष 51 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 7 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और तीन मरीजों का उपचार जारी है।
Read More: मेडिकल स्टाफ ने किया PPE किट लेन से इनकार, कहा- WHO के सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं