स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, पिछले 24 घंटे में 16 नए मामले, 1 की मौत, 17 डिस्चार्ज | CG Health Department Issued Medical Bulletin on Covid19

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, पिछले 24 घंटे में 16 नए मामले, 1 की मौत, 17 डिस्चार्ज

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, पिछले 24 घंटे में 16 नए मामले, 1 की मौत, 17 डिस्चार्ज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: May 29, 2020 3:23 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, यहां रोजाना दर्जनों नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है। अब तो प्रदेश में कोरोना से मौत का भी खाता खुल गया है। प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक 415 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 100 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुके हैं और 1 की मौत हो गई है। जबकि 314 लोगों का उपचार जारी है।

Read More: भारतीय रेलवे ने 1 जून से शुरू होने वाली ट्रेनों के लिए निर्देशों में किया संशोधन, जानिए क्या हुआ बदलाव

मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में 16 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें कवर्धा में 6,बिलासपुर और रायपुर में 2-2 दुर्ग, महासमुंद, कोरबा, बलरामपुर, धमतरी, जगदलपुर में एक-एक मरीज शामिल हैं। वहीं आज 17 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

Read More: राजधानी में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 63992 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 62983 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 415 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 594 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 100 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 314 मरीजों का उपचार जारी है और एक की मौत हो चुकी है।

Read More: नहर फूटने से अफरा-तफरी, सैकड़ों एकड़ में फैले खेतों में भरा पानी

Image

Image

 
Flowers