मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में फिर दो कोरोना मरीजों की मौत, आज 338 नए मामले आए सामने, एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार के पार | CG Health Department Issued Medical Bulletin on Covid 19 today

मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में फिर दो कोरोना मरीजों की मौत, आज 338 नए मामले आए सामने, एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार के पार

मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में फिर दो कोरोना मरीजों की मौत, आज 338 नए मामले आए सामने, एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार के पार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : July 24, 2020/3:15 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच खबर है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 338 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, आज 180 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वहीं, आज प्रदेश में 2 और कोरोना मरीज की मौत हो गई है।

कपिल सिब्बल ने स​चिन पायलट से पूछा से कांग्रेस के पास 100 से ज्यादा विधायक, तो आप CM कैसे बन सकते हैं? चाहते क्या हो…

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज रायपुर से 164, राजनांदगांव से 28, दुर्ग से 19, बस्तर से 18, कांकेर से 15, कोण्डागांव से 14, कोरबा से 14, बलरामपुर से 11, रायगढ़ से 10, बीजापुर से 9, सरगुजा से 9, सूरजपुर से 8, जांजगीर से 6, जशपुर से 3, बालोद से 2, बलौदाबाजार से 2, बिलासपुर से 2, दंतेवाड़ा से 2, महासमुंद से 1 और गरियाबंद से 1 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है।

Read More: सरोज पांडेय ने पत्र लिखकर सीएम बघेल का जताया आभार, कहा से शराबबंदी को लेकर मैंने राजनीति नहीं की, मन में पीड़ा न रखें

बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 6731 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 4567 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 36 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2128 मरीजों का उपचार जारी है।

Image

Image