मेडिकल बुलेटिन: कोरोना संक्रमितों की मौत के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ ने पूरा किया शतक, 104 हुई मृतकों की संख्या, आज 313 नए मरीजों की पुष्टि | CG Health Department Issued Medical Bulletin on Covid 19

मेडिकल बुलेटिन: कोरोना संक्रमितों की मौत के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ ने पूरा किया शतक, 104 हुई मृतकों की संख्या, आज 313 नए मरीजों की पुष्टि

मेडिकल बुलेटिन: कोरोना संक्रमितों की मौत के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ ने पूरा किया शतक, 104 हुई मृतकों की संख्या, आज 313 नए मरीजों की पुष्टि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : August 11, 2020/3:29 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 313 नए मामले सामने आए हैं और 222 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 5 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ कोरोना मरीजों की मौत के मामले में शतक पार कर लिया है।

Read More: प्रदेश में आज 843 नए कोरोना मरीज आए सामने, 18 मरीजों की मौत, 922 मरीजों ने जीती जंग..देखिए जिलेवार आंकड़े

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज रायपुर से 73, दुर्ग से 47, रायगढ़ से 28, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर से 17, कोण्डागांव से 15, दंतेवाड़ा से 14, कांकेर से 12, नारायणपुर से 11, जांजगीर से 11, बेमेतरा से 11, कोरबा से 9, बलौदाबाजार से 8, बस्तर से 7, सुकमा से 7, महासमुंद से 5, सूरजपुर से 5, बीजापुर से 5, धमतरी से 2, बालोद से 2, गरियाबंद से 2, मुंगेली से 2, कोरिया से 1 और अन्य राज्य से 1 नए मरीज की पुष्टि हुई है।

Read More: भगवान राम के पोस्टर पर कांग्रेस में शुरू हुई ‘टोपी और टीके की सियासत’, कई अल्पसंख्यक नेताओं ने दिया इस्तीफा

बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 12938 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 9239 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 104 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 3595 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी की विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना सूची, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, जिला चिकित्सालयों में देंगे सेवाएं

Image

Image