रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, यहां रोजना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर जानकारी दी। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल एक्टिव संक्रमितों की संख्या 419 हो गई है। जबकि अब तक कुल 539 मामलों की पुष्टि हुई है।
Read More: IPL और टी-20 वर्ल्ड कप में से किसमें खेलेगें? स्टीव स्मिथ ने दिया ये जवाब… देखिए
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ पिछले 24 घंटे के भीतर कुल 39 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। इनमें से बिलासपुर में 11, जशपुर में 9, रायगढ़ में 2, रायपुर में 3, धमतरी में 3, जगदलपुर में 1, मुंगेली में 2, बालोद में 2, बेमेतरा में 5 और गरियाबंद में 1 नए मरीज की पुष्टि हुई है।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 70726 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 69361 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 539 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 826 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 114 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 1 की मौत हो चुकी है। वहीं 419 मरीजों का उपचार जारी है।