स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, आज तीन कोरोना मरीजों की मौत, 259 नए संक्रमितों की मौत | cg health department issued Medical Bulletin on Covid 19

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, आज तीन कोरोना मरीजों की मौत, 259 नए संक्रमितों की मौत

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, आज तीन कोरोना मरीजों की मौत, 259 नए संक्रमितों की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: February 19, 2021 4:01 pm IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में आज 259 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 176 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 3 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3793 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: हटाए गए मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मुख्य अभियंता जितेंद्र दुबे, इंदौर प्रोजेक्ट में देरी के चलते लिया एक्शन

आज 259 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 10 हजार 469 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 3 हजार 637 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3039 हो गई है।

Read More: 7th Pay Commission,खुशखबरी- सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को जल्द मिल सकता है ‘होली गिफ्ट’, बढ़कर मिलेगी सैलरी

जिलेवार मरीजों की संख्या
दुर्ग- 49
राजनांदगांव- 11
बालोद- 04
बेमेतरा- 01
कवर्धा- 01
रायपुर- 87
धमतरी- 06
बलौदाबाजार- 05
महासमुंद- 08
गरियाबंद- 05
बिलासपुर- 11
रायगढ़- 14
कोरबा- 03
जांजगीर- 02
मुंगेली- 00
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 01
सरगुजा- 09
कोरिया- 17
सूरजपुर- 05
बलरामपुर- 00
जशपुर- 09
बस्तर- 07
कोंडागांव- 00
दंतेवाड़ा- 01
सुकमा- 00
कांकेर- 02
नारायणपुर- 01
बीजापुर- 00
अन्य राज्य – 00

 
Flowers