रायपुरः छत्तीसगढ़ में आज 825 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1100 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 18 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3293 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
Read More: नौकरशाह से नेता बने आरसीपी सिंह संभालेंगे जद(यू) की कमान, सीएम नीतीश कुमार की जगह लेंगे
आज 825 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 75 हजार 149 हो गई है। वहीं अब तक 2 लाख 58 हजार 155 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 13 हजार 701 हो गई है।
Read More: साईबाबा मंदिर में भीषण आगजनी, झुलसकर तीन लोगों की मौत
जिलेवार मरीजों की संख्या
दुर्ग- 124
राजनांदगांव- 73
बालोद- 28
बेमेतरा- 06
कवर्धा- 12
रायपुर- 134
धमतरी- 46
बलौदाबाजार- 17
महासमुंद- 46
गरियाबंद- 02
बिलासपुर- 71
रायगढ़- 49
कोरबा- 45
जांजगीर- 37
मुंगेली- 05
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 02
सरगुजा- 34
कोरिया- 12
सूरजपुर- 34
बलरामपुर- 08
जशपुर- 09
बस्तर- 02
कोंडागांव- 05
दंतेवाड़ा- 03
सुकमा- 04
कांकेर- 14
नाराणपुर- 02
बीजापुर- 01