ग्रीन जोन में शामिल हुआ रायपुर, देखिए छत्तीसगढ़ के कौन-कौन से शहर हैं रेड और ऑरेंज जोन में | CG Health Department issued list of Green, red and Orange zone

ग्रीन जोन में शामिल हुआ रायपुर, देखिए छत्तीसगढ़ के कौन-कौन से शहर हैं रेड और ऑरेंज जोन में

ग्रीन जोन में शामिल हुआ रायपुर, देखिए छत्तीसगढ़ के कौन-कौन से शहर हैं रेड और ऑरेंज जोन में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : May 26, 2020/12:07 pm IST

रायपुर: राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची अधिसूचित की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुनः वर्गीकृत किया गया है।

Read More: छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने लिखा कलेक्टर को लिखा पत्र, दुकानों को रोजाना खोलने की मांगी अनुमति

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 मई की स्थिति के आधार पर नया वर्गीकरण किया गया है। इसे हर सोमवार को अद्यतन किया जाएगा। विभाग ने कलेक्टरों एवं जिला दंडाधिकारियों द्वारा घोषित कोविड-19 प्रभावित कंटेनमेंट जोन की सूची भी जारी की है। प्रदेश में 25 मई की स्थिति में कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्रों की संख्या 95 है। रेड, ऑरेंज व ग्रीन जोन तथा कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्र इस प्रकार हैं।

Read More: 8 जमातियों को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने मंजूर की जमानत याचिका, होंगे रिहा

 

A85F642B37FDB92F3170D24FFF9… by दीपक दिल्लीवार on Scribd