रायपुर: अपने तबादला आदेश को लेकर हाईकार्ट की शरण में पहुंचे डॉ केआर सोनवानी को छत्तीसगढ़ सरकार ने नसीहत दी है। सरकार ने नसीहत देते हुए डॉ सोनवानी से कहा है कि आप विधिवत आदेश मिलने तक इंतजार करें और फिलहाल स्थानांतरित जगह पर ही काम करें। सरकार की ओर से जारी तबादला आदेश के अनुसार डॉ सोनवानी 17 अक्टूबर से स्थानांतरित पद पर काबिज हो गए थे। मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने तबादला आदेश पर रोक लगाने का आदेश दिया था।
Read More: दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष को 6 महीने की जेल, इस मामले को लेकर कोर्ट ने सुनाई सजा
गौरतलब है कि डॉ केआर सोनवानी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन पार्टी से टिकट नहीं मिलने के चलते उन्होंने वापस नौकरी ज्वॉइन कर लिया था। नौकरी ज्वॉइन करने के बाद से डॉ सोनवानी ड्यूटी से गायब थे। हालात को देखते हुए सरकार ने 26 सितंबर को उनका तबादला कर अस्थि रोग विभाग का प्रभार दिया था। वहीं, रायपुर सीएमएचओ के पद डॉ. मीरा बघेल को पदस्थ किया गया था। उक्त तबादला आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। गुरुवार को मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने इस पर स्टे दे दिया था।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/WLPeDY4Ivdg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>