रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने कुपोषण और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक और कदम आगे बढ़ाने जा रही है। प्रदेश में कुपोषण दूर करने के लिए सरकार ने प्रभावित जिलों में स्थानीय स्व सहायत समूहों के माद्यम से पौष्टिक भोजन सप्लाई कराएगी। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि लोगों की रूची के अनुसार ही पौष्टिक भोजन तैयार कराया जाएगा और कुपोषण पीड़ितों तक पहुंचाया जाएगा। इस योजना की शुरुआत बस्तर के वनांचल क्षेत्र से किया जाएगा। बता दें बस्तर क्षेत्र प्रदेश में कुपोषण की समस्या सबसे अधिक सामने आई है।
Read More: राज्य सरकार ने गठित की मंत्रिपरिषद की समिति, जानिए कौन हैं अध्यक्ष और सदस्य
वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में लगने वाले हाट बाजार में स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां आने वाले ग्रामीणों का स्वास्थ्य परिक्षण करेगी। हर सप्ताह हाट बाजार में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परिक्षण किया जाएगा। शिविर में खून और मूत्र जांच के लिए मोबाइल पैथोलॉजी यूनिट और एक्स-रे यूनिट भी उपलब्ध रहेगा ताकि सूदूर अंचल के ग्रामीणों को उपचार केि लिए भटकना न पड़े। इस योजना की शुरुआत भी बस्तर से होगी।