रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को प्रदेश के दो प्रशासनिक अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया है। सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी डी रविशंकर और राज्य पुलिस सेवा के अफसर वेदव्रत सिरमौर का नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। यह आदेश महानदी भवन स्थित गृह विभाग से जारी किया गया है।
Read More: भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा की माता का निधन, सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर जताया शोक
जारी आदेश के अनुसार संयुक्त परिवहन आयुक्त, परिवहन आयुक्त कार्यालय रायपुर डी रविशंकर की सेवाएं परिवहन विभाग से वापस लेते हुए सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला महासमुंद वेदव्रत सिरमौर की सेवाएं परिवहन विभाग को अस्थायी रूप से संयुक्त परिवहन आयुक्त, परिवहन आयुक्त कार्यालय रायपुर के पद पर पदस्थापना के लिए प्रतिनियुक्ति पर सौंपी गई है।
Follow us on your favorite platform: