दो IAS के प्रभार में फेरबदल, 2006 बैच के अफसर पी. दयानंद को मिली समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी | CG Government Issued Transfer order of Two IAS Officers

दो IAS के प्रभार में फेरबदल, 2006 बैच के अफसर पी. दयानंद को मिली समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी

दो IAS के प्रभार में फेरबदल, 2006 बैच के अफसर पी. दयानंद को मिली समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: February 24, 2020 1:06 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के कई विभागों में चल रहे तबादलों के दौर में एक फिर प्रदेश के दो बड़े अफसरों किरी नवीन पदस्थना का अदेश जारी किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने दो अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल करते हुए 2006 बैच के आईएएस अफसर पी. दयानंद को समाज कल्याण विभाग में संचालक के तौर पर पदस्थ किया है।

Read More: मां की डांट नाराज होकर 3री कक्षा का छात्र चढ़ा ट्रेन, सैकड़ों किलोमीटर दूर मिला इस अवस्था में

वहीं, 2011 बैच के आईएएस अफसर जितेंद्र कुमार शुक्ला को संचालक SCERT और MD समग्र शिक्षा को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह आदेश नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन के सामान्य प्रशासन विभाग से जारी किया गया है।

Read More: ड्यूटी के दौरान लावरवाही बरतने वाले नगर पंचायत CMO पर गिरी गाज, संयुक्त संचालक ने थमाया निलंबन आदेश